क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना ब्रेक की रेल, जरुरतमंद चीजें फेल

Google Oneindia News

लखनऊ। रेल बजट में जिस तरह की उम्‍मीदें जताई जा रही थी वैसा ही हुआ। बजट पास होने के बाद संसद में भारतीय रेल बिना ब्रेक की नजर आई। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बजट में ज्‍यादा ध्‍यान किराये और सफाई पर दिया मगर रेलवे विभाग और आम जनता की जरुरतों को दरकिनार कर दिया। बजट में हर श्रेणी के किराये को बढाया गया तो सुरक्षा और सफाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की घोषणा हुई मगर जिन समस्‍याओं से यात्री और खुद रेल विभाग जूझ रहा है उसे दूर करने की कोशिश तक नहीं की गई।

बजट के बाद रेल विभाग में क्‍या हुआ फेल आईए उसपर एक नजर डालते हैं

बुलेट ट्रेन: काफी लंबे समय से ऐसी उम्‍मीद की जा रही थी वर्ष 2012 की रेल बजट में बुलेट ट्रेन की घोषणा की जा सकती है, मगर रेल मंत्री ने इस बात पर तनिक भी ध्‍यान नहीं दिया और बुलेट ट्रेन की योजना पास होने से पहले ही फेल हो गई। बताते चलें कि बुलेट ट्रेन के लिये ट्रैक का निरीक्षण किया जा चुका था जिसके लिये जर्मनी की एक टीम भारत आई थी।

मालगाड़ी भाड़ा:
वर्ष 2009 में तत्‍कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जब रेल बजट पेश किया था तो यात्री किराये के साथ ही साथ मालगाड़ी भाडे में भी लोगों को खासा राहत दी थी। ना ही किराया बढ़ाया गया था और ना ही मालगाडियों का भाड़ा। मगर इस रेल बजट में लोगों को उम्‍मीद थी कि मालगाड़ी भाड़ा में कमी आयेगी मगर ना ही मालगाड़ी के भाडे में कमी आई और ना ही यात्री किराये में।

ज्‍यादा प्‍लेटफार्म और नये रूट: दुनिया का सबसे बडा रेल तंत्र (भारतीय रेलवे) वर्तमान में बदहाली की स्थिति में हैं। इस खस्‍ता हाल के पीछे ट्रेनों की सुनियोजित ढंग से ना दौड़ पाना एक मुख्‍य कारण है। और सुनियोजित ढंग से ना दौड़ पाने के पीछे कम प्‍लेटफार्म होना सबसे बडी वजह है। मालूम हो कि रेल बजट में ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही थी कि प्‍लेटफार्मों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी की जा सकती है मगर यह आकलन भी फेल हो गया। वहीं प्‍लेटफार्मों के साथ ही साथ नये रूट की भी योजना फेल हो गई।

आदर्श स्‍टेशन और अच्‍छे सीट:
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बजट में आर्दश स्‍टेशन योजना पर भी ध्‍यान नहीं दिया। वहीं यात्रियों की सबसे ज्‍यादा शिकायतों को भी दरकिनार कर दिया गया। जी हां हम बात कर रहे हैं अच्‍छे सीटों की। सफाई और सुरक्षा पर ध्‍यान देने के अलावा रेल मंत्री ने यात्री सुबिधा पर तनिक भी ण्‍यान नहीं दिया और यह भी उम्‍मीद फेल हो गई।

इंटरनेट सुबिधा: हर रेल बजट के तरह ही इस रेल बजट में भी इंटरनेट सुबिधा पर ध्‍यान नहीं दिया गया।

एक नजर उनपर जो हो गये पास

देश के सौ रेलवे स्‍टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाया जायेगा।

5 साल के भीतर सभी छोटी लाइनों को बड़ी लाइन में तब्‍दील कर दिया जायेगा।

36 ट्रेनों की सैटेलाइट ट्रैकिंग होगी।

200 गाडि़यों में बायोटॉयलेट बनेंगे।

हर साल 10 खिलाडियों को रत्‍न पुरस्‍कार दिया जायेगा।

एसएमएस पर आरक्षण वैध टिकट के बाराबर

वेटिंग लिस्‍ट वाले यात्रियों के लिये अलग ट्रेन की व्‍यवस्‍था

एनिमियां से पीडि़त यात्रियों के लिये किराये में छूट

75 नई एक्‍सप्रेस ट्रेने

English summary
Railway minister Dinesh Trivedi has announced several new trains in his maiden budget speech. Presenting the rail budget, railway minister announced 75 new express trains and 21 passenger trains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X