क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाइबिल पढ़ता था लादेन, किताब में दर्ज है कुछ कोड

Google Oneindia News

Slain al-Qaida chief Osama bin Laden
दि्ल्ली (ब्यूरो)। लादेन बाइबिल पढ़ता था। क्यों पढ़ता है यह साफ नहीं है। कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद स्थित हवेली में बाइबिल की दो प्रतियां मिली हैं। इन प्रतियों में कुछ कोड लिखे गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि लादेन के आतंकी हमले के ये कोड हो सकते हैं।

हाल ही में लादेन की इस हवेली को ध्वस्त कर दिया गया था। यह कारीवाई दो दिन चली थी। इस दौरान यहां किसी को जाने नहीं दिया गया था। हवेली धवस्तकरने के बाद इन दिनों वहां सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान लादेन के कमरे में ये बाइबिल की प्रतियां मिली है। आईएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि बाइबिल पर जो कोड लिखे हैं वह भविष्य में किसी आतंकवादी हमले की साजिश का विवरण है।

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लादेन की हवेली को ध्वस्त कर दिया गया है। लादेन के कमरे में बाइबिल की दो प्रतियां मिली है। अंगरेजी में बाइबिल की इस प्रति में कुछ पेज फोल्ड किए हुए हैं। जबकि कई जगह लादेन ने अंडर लाइन कर रखा है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि लादेन के पास मिलीं बाइबिल के बारे में कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि इसका क्या मतलब है। लादेन बाइबिल क्यों पढ़ रहा था। लादेन पर नजर रखनेवाले अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा है कि हो सकता है कि लादेन बाइबिल के जरिए अपनी बातों
को सही साबित करने के लिए इसका अध्ययन करता हो।

इस बीच पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मल्लिक ने कहा कि लादेन की हवेली में मिली सभी चीजों को जला दिया जाएगा। यहां मिली बाइबिल की प्रतियां किसी चर्च या पुस्तकालय के हवाले कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा इस हवेली के स्थान पर क्या बनाया जाएगा इस बारे में अभी फैसला नहीं किया गया है। यहां शुरू में अस्पताल बनाने का विचार था, लेकिन मजहबी नेता यहां मदरसा या मस्जिद बनवाना चाहते थे। उन्होंने कहा अंतिम फैसला यहां के लोगों से बातचीत करने के बाद किया जाएगा।

Comments
English summary
Slain al-Qaida chief Osama bin Laden kept two copies of the Bible where he wrote secret clues to future terror attacks to be conducted across the globe, according to Pakistani intelligence officials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X