क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाही इमाम व मुलायम के रिश्ते से खफा हुए आजम खां

Google Oneindia News

Mulayam Singh, Azam Khan
दिल्ली (ब्यूरो)। सपा ने जामा मसजिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से समर्थन हासिल कर कांग्रेस को पटकनी देने की कोशिश की। अलबत्ता, सपा के बड़े मुसलिम चेहरे आजम खां की जैसी प्रतिक्रिया आई, उससे फिर लगा कि अंदरखाने में सब ठीक नहीं है। आजम खान ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। शाही इमाम-मुलायम की दोस्ती से वरिष्ठ सपा नेता आजम खां काफी नाराज हैं।

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में शाही इमाम के साथ मुलायम की प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वो इसमें शामिल नहीं
हुए। आजम के रुख के बाद सपा और शाही इमाम के बीच हुई दोस्ती पर सपा में ही बिखराव होता दिखाई देने लगा है। बुखारी ने मुसलमानों से न केवल सपा को वोट देने की अपील की है, बल्कि कांग्रेस पर मुसलिम विरोधी होने के तीखे आरोप भी लगाए।

लखनऊ में मुलायम के साथ बैठकर उन्होंने बटला कांड से लेकर मुसलिम आरक्षण के मसले पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि मुसलमानों को पिछड़ेपन के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार कांग्रेस है। बकौल बुखारी कांग्रेस ने मुसलमानों को जान-माल की तबाही, बेरोजगारी, अशिक्षा, गरीबी अपमान और मायूसी के सिवाय कुछ नहीं दिया। प्रदेश में मुसलिम आबादी 20 फीसदी से अधिक मानी जाती है और 130-135 विधानसभा क्षेत्रों में मुसलिम मतों का झुकाव चुनाव नतीजों को प्रभावित करने वाला होता है।

शाही इमाम अहमद बुखारी की अपील से सपा के मुसलिम नेता आजम खां खफा हो गएहैं। आजम ने बुखारी को सियासी मामलों में दखल नहीं देने की सलाह देते हुए कहा कि राजनेताओं को अपना काम करने दें। उन्होंने कहा, जिन लोगों को काम राजनीति नहीं है, उन्हें बेवजह राजनीति में टांग नहीं अड़ानी चाहिए। उन्होंने रामपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस शख्स को मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के आरक्षण का अर्थ नहीं मालूम, वह इस मामले में क्यों बोलते हैं।

Comments
English summary
Alleging the Congress was mainly responsible for the poor state of Muslims in the country, Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid Maulana Ahmad Bukhari appealed to Muslims to vote for Samajwadi Party candidates in the upcoming Uttar Pradesh assembly election. But this annoyed Azam Khan. He said Ahmad Bukhari do his business.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X