क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे मुलायम ने ठगा नहीं'

Google Oneindia News

Mulayam Singh
लखनऊ। फिल्‍म बंटी बबली का गाना 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसकी ठगा नहीं' तो आपने सुना ही होगा मगर क्‍या आप सोच सकते हैं कि इस गाने को मुलायम सिंह पर फिल्‍माया जाये तो कैसा लगेगा। जी हां शुक्रवार को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जनक्रांती पार्टी के अध्‍यक्ष कल्‍याण सिंह ने मुलायम सिंह को ठग की संज्ञा देते हुए कहा कि 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम सिंह ने ठगा नहीं।'

कल्‍याण सिं‍ह ने भाजपा की वरिष्‍ठ नेता उमा भारती पर निशाना साधा और कहा कि‍ चुनाव के मैदान में रिश्‍तों के कोई मायने नहीं होते। लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से कल्‍याण सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा अपनों के साथ धोखा किया है। मालूम हो कि शुक्रवार को कल्‍याण सिंह ने 36 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की।

इस मौके पर कल्‍याण सिंह‍ ने कहा कि उमा मुझे पिता तुल्य मानती हैं, यह अच्छी बात है लेकिन चुनाव मैदान में बाप और बेटी का सवाल कोई माएने नहीं रखता इसलिए मैं अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए चरखारी जरूर जाऊंगा। सपा और भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को कल्याण सिंह ने जीवन की दो बड़ी राजनीतिक भूल बताया और कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के धोखे में आकर मैं पार्टी में शामिल हो गया था लेकिन यह मेरे राजनीतिक जीवन की पहले सबसे बड़ी भूल थी।

मुलायम और अमर सिंह के बहकावे में आकर मैं सपा में शामिल हो गया जो राजनीतिक जीवन की मेरी दूसरी बड़ी भूल थी। कल्याण ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम सिंह ने ठगा नहीं। कल्याण सिंह ने पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों से कांग्रेस और भाजपा के असली चरित्र को पहचानने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी पिछड़ों और दलितों के हितों पर डाका नहीं पड़ने देगी।

English summary
Putting electoral politics before “father-daughter relationship”, former Bharatiya Janata Party (BJP) leader Kalyan Singh has decided to campaign against party candidate Uma Bharti in Charkhari Assembly Constituency in Mahoba district of Bundelkhand region, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X