क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैप्टन ने बागियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बागी उम्मीदवारों को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान से हट जाएं अन्यथा उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिया जाएगा। पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वाले जनता के हमदर्द नहीं हो सकते। निहालखेड़ा गांव में आयोजित इस रैली में हजारों की तादाद में लोगों को मौजूद देख कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीराज राजौरा की पीठ थपथपाई।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आगमन से बल्लुआना क्षेत्र के मतदाताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है, वहीं विरोधी उम्मीदवारों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि बल्लुआना से शुरू होकर पंजाब के अंतिम कोने तक कांग्रेस की लहर चल रही है और जनता अब बादल परिवार का 'मांजा' फेरने को उतावली बैठी है।

बादल परिवार ने लम्बी हल्के को बचाने के लिए बल्लुआना के तीस गांवों में तबाही का आलम पैदा कर दिया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्थापित अबोहर-होशियारपुर के जूस प्लांटों को शुरू करने में इस परिवार रूचि लेने की बजाए इन्हें बेचने की साजिशें ही रची हैं लेकिन इन प्लांटों के बंद रहने से सर्वाधिक नुकसान किन्नू उत्पादकों का हुआ है।

बादल के राज में बासमती मंडियों में रूलती रही है और अब बड़े-बड़े इश्तिहार जारी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है कि पंजाब में भरपूर विकास हुआ है। विज्ञापनों में दर्शाई गई बुलेट ट्रेन जापान में चलती है। मैनहट्टन में निर्मित ऊंची-ऊंची इमारतों की फोटो दिखाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब लोग इन बादलों के जाल में नहीं फसने वाले है। पांच साल में सिर्फ हवाई विकास ही हो सका है।

उद्योगों ने लगातार प्लायन किया है और इसी के परिणाम स्वरूप 900 बड़े उद्योग अन्य राज्यों में प्लायन कर गए। यही वजह हे कि आज पंजाब में 47 लाख युवक बेरोजगार घूम रहे हैं और ठेके पर रखे गए युवकों को स्थायी होने के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं। अलबत्ता रेत-बजरी, केबल, ट्रांस्पोर्ट, शराब जैसे कारोबार पर बादल ने एकाधिकार जमा रखा है। बादल को पंजाब के लोगों के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है लेकिन कांग्रेस सरकार उद्योगों को पुन: पंजाब में स्थापित करने को मैगा प्रोजैक्ट लांच करेगी और उद्योगपतियों को उद्योगों के लिए "सिंगल विंडोÓÓ सुविधा प्रदान की जाएगी। फसलों में विभिन्नता लाई जाएगी ताकि आम आदमी पेट भर रोटी खा सके। कैंसर रोगियों के इलाज को तीन अस्पताल खोले जाएंगे। गरीबों को 1 रूपए किलो की दर से आटा दिया जाएगा। इस मौके पर अबोहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लादसिंह गिलांखेड़ा, पूर्र्व मंत्री बाबूराम चावला, ताराचन्द रामगढ़, धर्मवीर गोदारा, अजीत सहारण, जिला कांग्रेस प्रधान अनूपसिंह, ऑब्जर्वर सुभाष गुप्ता व कुलदीप पूनियां भी मौजूद थे।

Comments
English summary
Punjab Pradesh Congress Committee Chief Captain Amrendra Singh gave deadline his Party Workers for back to work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X