क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डांस पार्टी से मोबाइल और लैपटाप ले उड़े नोएडा के महाठग

Google Oneindia News

Mobile Laptop
दिल्ली (ब्यूरो)। नोएडा के ठगों ने जयपुर के एक डांस ग्रुप को पार्टी के नाम पर मोबाइल, लैपटॉप व साजो सामान ले उड़े। खैरियत रही कि ठगे गए लोगों का पैसा बच गया क्योंकि वे पैसा होटल में छोड़ आए थे। इन बेचारों को भारी मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने काफी कीमती सामान गंवा दिया। बल्कि अपनी ही जेब से बस का किराया और होटल का बिल भी चुकाना पड़ा। थाना-20 पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर ठगो की तलाश का दावा किया है।

जयपुर निवासी निहारिका सोनी गेट्स एंड वे डांस ग्रुप के नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है। 14 जनवरी को उनके पास एक मेल आया। जिसमें नोएडा में एक प्रोडक्ट की लॉंचिंग पार्टी आयोजित कराने के लिए उनके डांस ग्रुप को बुलाया गया था। मेल के जरिए ही ग्रुप को पार्टी आयोजन के लिए एक लाख बीस हजार रुपये देने की बात तय की गई।

साथ ही जयपुर से नोएडा तक का बस का किराया, होटल में रहने व खाने का किराया आयोजनकर्ता द्वारा दिए जाने की बात कही गई। मामला तय होने के बाद निहारिका ने अपनी बहन निशा के साथ तीन युवतियों समेत 13 लोगों को एक बस किराये पर लेकर 16 जनवरी को नोएडा भेजा। रात ढाई बजे ग्रुप नोएडा के सेक्टर-6 पुलिस चौकी के सामने स्थित होटल पहुंचा।

जहां पहले से ही सात कमरे बुक थे। अगले दिन सुबह तीन युवक निशा के पास पहुंचे और अपना परिचय कुणाल, मयूर व विक्की के रूप में देते हुए बताया कि 26 जनवरी व चुनाव के चलते होटल में चेकिंग ज्यादा है और कीमती सामान होटल में न रखें उसे एक बैग में रख लें। इसके बाद साइट विजिट की बात कहते हुए सभी को वह जीआईपी मॉल ले गए। सभी के मोबाइल फोन, लैपटॉप व कीमती सामान एक बड़े बैग में रख कर उसे अपने पास रख लिया।

साइट विजिट से पहले उन्हें मॉल स्थित एक काफी हाउस में ले गए। सभी कॉफी पीने लगे। इसी बीच सभी के मोबाइल व लैपटॉप वाला बैग सुरक्षित रखकर आने की बात कहते हुए चले गए। काफी देर तक तीनों नहीं आए तो ग्रुप के सदस्यों को शक हुआ। काफी खोजा गया लेकिन वह नहीं मिले। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाना-39 पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र का बताया। थाना सेक्टर-20 पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पता चला कि होटल में बुकिंग भी ऑनलाइन कराई गई थी। जो कि निहारिका की इवेंट कंपनी के नाम से थी। बस भी ऑनलाइन बुक कराई गई थी। ठगी का शिकार डांस ग्रुप को होटल और बस का किराया खुद अपनी जेब से देना पड़ा। इसके बाद ही वह जयपुर रवाना हो सके। पुलिस के मुताबिक ठग चौदह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व कुछ सामान ले गए हैं। उन्हें उम्मीद थी कि डांस ग्रुप के सदस्यों ने नकदी व कीमती सामान भी बैग में रख दिया होगा। लेकिन सदस्य नकदी और कीमती सामान होटल में ही छोड़ गए थे।

Comments
English summary
Noida thugs swindle Mobile and laptop from dance party of Jaipur. Thugs in the name of the party do this. Luckily money saved because they had money left in the hotel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X