क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा सत्‍ता में आयी तो मुलायम नहीं अखिलेश होंगे सीएम!

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

राजेश आनंद
जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला ने अपनी पार्टी जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल कांफ्रेंस का जमकर प्रचार किया और चुनाव जीतने के बाद सीएम का ताज अपने बेटे उमर अब्‍दुल्‍ला को पहना दिया। ऐसे ही समीकरण उत्‍तर प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। इस बार पार्टी का नाम है समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्‍यमंत्री हैं मुलायम सिंह यादव। जी हां आप ठीक समझ रहे हैं। अगर सपा सत्‍ता में आयी, तो अखिलेश यादव सीएम हो सकते हैं।

यह बात कुछ लोगों को शायद हजम नहीं हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच इस बात की लहर दौड़ चुकी है। इसके प्रत्‍यक्ष सबूत दिखाई दिये पूर्वांचल में अखिलेश यादव की क्रांतिरथ यात्रा में। अखिलेश का रथ सिद्धार्थनगर और श्रावस्‍ती होते हुए बुधवार को बहराइच पहुंच गया है। इसके बाद यह रथ लखनऊ जायेगा। यह रथ जहां-जहां रुक रहा है, वहां-वहां सपा के हजारों कार्यकर्ता एक ही नारा दे रहे हैं, "हमारा मुख्‍यमंत्री कैसा हो। अखिलेश यादव जैसा हो....।"

अगर एक-दो पड़ावों पर यह नारा लगता तो बात आम थी, लेकिन हर चुनावी क्षेत्र में एक ही नारे ने इस बात को खास बना दिया है। समाजवादी पार्टी के आलाकमान नेताओं के बीच भले ही ऐसी चर्चा का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह जरूर है कि सपा के लाखों कार्यकर्ता अखिलेश यादव को अपना मुख्‍यमंत्री मान चुके हैं। इस नारे से एक और सुगबुगाहट पैदा हो चुकी है कि कहीं मुलायम सिंह यादव अब अपनी राजनीतिक पारी की समाप्ति तो नहीं करने वाले हैं?

यह सवाल हर उस व्‍यक्ति के लिए अहम है, जो समाजवादी पार्टी को वोट देने जा रहा है। हर उस पार्टी के लिए अहम है, जो सपा के साथ गठबंधन करने की बात सोच रही है। चाहे अकेले और चाहे गठबंधन के साथ, अगर सपा सत्‍ता में आयी तो अखिलेश को कमान सौंपने में पीछे नहीं हटेगा, क्‍योंकि देश में हर कोई चाहता है कि युवा नेता आगे आयें।

लेखक परिचय- राजेश आनंद, संपादक, एटीआई न्‍यूज (एराउंड द इंडिया, हिन्‍दी मासिक पत्रिका)।

Comments
English summary
During the election campaigns of Samajwadi Party in all over Uttar Pradesh new voice is coming out, "Humara CM kaisa ho, Akhilesh Yadav jaisa ho." This is directly indicating the risen of new star in the state. Also the retirement of Mulayam Singh Yadav very soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X