क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जे डे हत्याकांड: राजन और जिगना के खिलाफ मिले सबूत

Google Oneindia News

J. Dey murder
मुंबई। पत्रकार जे. डे हत्याकांड के मामले में दाखिल आरोपपत्र में एक गवाह का बयान आरोपी जिगना वोरा के खिलाफ प्रमुख साक्ष्य है जिसने कथित तौर पर अंडरवल्र्ड डान छोटा राजन को डे की हत्या की सुपारी देने के लिए उकसाया था। यह कहना है अपराध शाखा के एक अधिकारी का। अधिकारी ने कहा कि 3,055 पन्नों के आरोपपत्र में दर्ज बयान अहम सबूत है जिसमें कहा गया है कि राजन ने डे की हत्या के लिए सुपारी दी थी और वोरा ने उसे उकसाया था।

अधिकारी ने कहा कि गवाह गिरफ्तार आरोपी विनोद असरानी का रिश्तेदार है। उसने हत्या के बाद राजन से बातचीत की थी और राजन ने डे के मारे जाने पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा कि गवाह ने हमें बताया कि राजन ने उससे फोन पर बात की और कहा कि उसे डे की हत्या का अफसोस है और उसने दावा किया कि जिगना ने उसे उकसाया।

गवाह के बयान को एक मजिस्‍ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया है। उसके बयान को आरोपपत्र के साथ जोड़ा गया है। ज्योतिर्मय डे की हत्या के करीब छह महीने बाद पुलिस ने कल 12 आरोपियों के खिलाफ विशेष मकोका अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें छोटा राजन का भी नाम है।

पुलिस ने कहा कि आरोपपत्र में हाल ही में गिरफ्तार की गयी जिगना का नाम नहीं है, जो एशियन एज अखबार की उप ब्यूरो प्रमुख है। इस बाबत एक अलग पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मिड डे अखबार में काम करने वाले डे को 11 जून को हमलावरों ने पवई इलाके में गोली मार दी थी। पुलिस के मुताबिक राजन के कहने पर हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर डे का पीछा किया। उन्हें हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी।

Comments
English summary
Statement of a witness in the charge sheet of the J. Dey murder case against journalist Jigna Vora and underworld don Chhota Rajan to order the killing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X