क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिरसा: कड़ी सुरक्षा में होंगे एसजीपीसी चुनाव

Google Oneindia News

Security tightens for SGPC election in Sirsa
सिरसा। 18 सितम्बर को होने वाले एसजीपीसी चुनाव को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज अनंत कुमार ढूल ने जिलाभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री ढूल ने कहा कि शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पुलिस कटिबद्ध है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव वाले दिन वाहनों की चैकिंग पूरी सघनता से करें, शरारती तत्वों पर निगाह रखें तथा मतदान प्रक्रिया व मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए चाक चौबंद प्रबंध किए गए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला के करीब 800 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए तैनात किया गया है।

सतर्कता के लिए जिला के अंदर तथा सीमावर्ती राज्यों की सीमा पर एक दर्जन नाके लगाए गए है तथा समूचे चुनाव क्षेत्र में गश्त के लिए करीब 20 पेंट्रोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। संवेदनशील मतदान बूथों पर विशेष सुरक्षा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नियुक्त किए गए कार्यभारी अधिकारियों को भी एक एक पुलिस रिजर्व अलग से दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भी 4 पुलिस रिजर्व रखी गई है जोकि वाटर कैनन, अश्रुगैंस व बज्र इत्यादि दंगाराहत वाहनों से लैस होगी। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता, डबवाली डीएसपी बाबूलाल यादव, डीएसपी डिटेक्टिव पूर्णचंद पंवार, ऐलनाबाद पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सहित जिला के सभी थाना प्रभारी व पैंट्रोलिंग पार्टियों के इंचार्ज उपस्थित थे।

Comments
English summary
Haryana police has prepared for the Shiromani Gurudwara Prabandh Committee elections to be held on September 18.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X