क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव वाली जगह रामलीला मैदान में ही अनशन करेंगे अन्‍ना

Google Oneindia News

Anna Hazare will follow Baba Ramdev's Venue ramlila for hunger Strike
दिल्‍ली। जिस जगह पर बैठकर योगगुरू बाबा रामदेव ने भ्रष्‍टाचार और काला धन मामले पर सरकार के खिलाफ हल्‍ला बोला था हो सकता है उसी जगह पर अन्‍ना हजारे भी लोकपाल बिल की लड़ाई के‍ लिए सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। जी हां एमसीडी ने अन्‍ना हाजरे को रामलीला मैदान पर 16 अगस्‍त से अनशन करने की अनुमति दे दी है। अगर दिल्‍ली पुलिस भी इजाजत दे देती है तो अन्‍ना हजारे रामलीला पर अनशन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कैबिनेट में सरकारी लोकपाल बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद से अन्‍ना हजारे ने 16 अगस्‍त से जंतर मंतर पर अनशन करने का ऐलान किया था। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने जंतर मंतर पर अनशन की उन्‍हें मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद अन्‍ना टीम ने रामलीला मैदान सहित 5 जगहों पर अनशन के विकल्‍प दिए थे। इसके लिए अन्‍ना टीम ने एमसीडी को भी चिट्ठी लिखकर अनशन की अनु‍मति मांगी थी। आज एमसीडी ने अन्‍ना को रामलीला मैदान पर अनशन की मंजूरी दे दी।

अब अगर अन्‍ना हजारे को रामलीला मैदान पर अनशन की इजाजत मिल गई तो यह मैदान एक बार फिर यूपीए सरकार के लिए दुस्‍वपन साबित होगा। इसी मैदान पर बाबा रामदेव ने सरकार को भ्रष्‍टाचार और कालाधन मामले पर घेरा था। बाबा रामदेव के हमलों से घिरी सरकार को मजबूरन रामलीला मैदान पर पुलिसिया कार्रवाई करानी पड़ी थी। उस समय सरकार ने दमन की नीति अपनाते हुए बाबा रामदेव के आंदोलन को कुचल दिया था और बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया था।

अब देखना है कि दिल्‍ली पुलिस इस तरह की किसी स्थिति से बचने के लिए रामलीला मैदान पर अन्‍ना हजारे को अनशन करने की इजाजत देती है या नहीं। फिलहाल इतना तय है कि रामलीला मैदान एक बार फिर सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा करने जा रहा है। क्‍या सरकार बाबा रामदेव के आंदोलन की तर्ज पर अन्‍ना हजारे के अनशन को कुचलने का साहस जुटा पाएगी?

Comments
English summary
MCD allow Anna Hazare to go for Hunger Strike on Ramlila Maidan. Baba Ramdev was on fast on the same venue in June. If Delhi Police will also allow him then it will be his place of hunger strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X