क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंडीगढ़: 1 लाख रुपये रिश्‍वत लेते मोहाली की महिला डीएसपी गिरफ्तार

Google Oneindia News

Chandigarh: CBI arrests woman DSP with bribe of Rs 1 lakh
चंडीगढ़। कंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्‍शन ब्रांच ने रविवार दोपहर महिला डीएसपी राका गिरा को रिश्‍वत के रूप में एक लाख रुपये लेते रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राका गिरा इन दिनों मोहाली में तैनात हैं। मालूम हो कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने रविवार को जाल बिछा कर उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने उनके आवास से 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। सिटी डीएसपी राका गिरा के विरुद्ध मोहाली के प्रापर्टी डीलर बिल्डर कृष्ण कुमार मल्होत्रा ने चार दिन पहले सीबीआई को शिकायत दी थी। सीबीआई ने गिरा की प्रत्येक मोबाइल फोन कॉल और उससे मिलने जुलने वालों पर निगाह रखनी शुरू की थी।

प्रापर्टी के झमेले को निपटवाने के लिये राका ने मांगे थे 1 लाख रुपये घूस

गेरा के पास गांव मुल्लांपुर में जमीनी विवाद की एक शिकायत आई थी इस शिकायत पर प्रापर्टी डीलर मल्होत्रा पर गंभीर गड़बड़ी के आरोप हैं। पुलिस, मल्होत्रा को गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही थी। मल्होत्रा ने सीबीआई को शिकायत दे कहा था कि उस पर दर्ज मामलों को रफादफा करने की एवज में गिरा ने उससे दो लाख रुपये मांगे। कृष्ण कुमार मल्होत्रा का कहना है कि उसने यह रकम दो किश्तों में राका को देनी थी। शिकायत के चलते सीबीआई राका के साथ मल्होत्रा की हो रही बातचीत को रिकार्ड कर रहे थे। रविवार को राका ने उसे एक लाख रुपये डिलीवरी देने के लिए कहा।

ऐन वक्‍त पर राका ने की थी प्‍लान बदलने की कोशिश

मल्होत्रा को भांपने के लिए राका ने भी अपना प्लान बदलना चाहा, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे राका ने जैसे ही मल्होत्रा को आवास पर बुलाया। तब सीबीआई ने भी वहीं ट्रैप लगाया। एक लाख रुपये लेकर मल्होत्रा राका के घर में दाखिल हुआ तभी अधिकारियों की टीम भी घर में दाखिल हुई। राका जैसे ही मल्होत्रा से एक लाख रुपये की रिश्वत हाथ में पकड़ने लगी तभी उसे अधिकारियों ने दबोच लिया।

घर के कई कोनों में मिली रुपयों से भरी पेटियां

सीबीआई टीम को घर से विभिन्न जगहों से गत्ते की पेटियां बरामद हुई, जिनमें से अधिकारियों को लाखों रुपये बरामद हुए। रुपयों की गिनती के लिए सीबीआई अपने साथ नोटों को गिनने की मशीन लेकर आई। बताया गया कि राका गिरा के घर से सीबीआई को करीब 70 लाख रुपयों की एफडी और बेनामी जमीन के कई दस्तावेज भी बरामद हुए। हालांकि सीबीआई की ओर से इस जांच की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

राका गिरे के पति और ससुर भी पंजाब पुलिस में ही थे

राका गिरे के पति रणबीर भी पंजाब पुलिस में डीएसपी थे। अरसा पहले उनकी हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इसके पश्चात राका गिरा को वर्ष 1999 में पंजाब पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर नियुक्ति मिली थी। राका के ससुर भी पंजाब पुलिस में आईजी के पद से सेवानिवृत हुए थे।

;
Comments
English summary
The Central Bureau of Investigation on Sunday arrested Deputy Superintendent of Police, Mohali, Raka Gira on charges of demanding and accepting bribe worth Rs 1 lakh from a builder for settling his case. CBI also carried out search and seizure operations at Gira’s palatial 2-kanal house in Sector 15 of Chandigarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X