क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा: 7 माह से कमरे में बंद निकाली गई दो जिंदा कंकालें

Google Oneindia News

Uttar Pradesh
नोएडा। नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को सोचने पर मजबूर की दिया। पिता के मौत के बाद दो बहनों ने खुद को पिछले सात महिलों से बंद कर रखा था। पुलिस ने आज समाज सेवा संस्‍थानों के साथ मिलकर उन्‍हें घर से बाहर निकाला। दोनों लड़कियां जीवित कंकाल की तरह हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बनी है। यह अजीबो गरीब सनसनीखेज वाक्‍या नोएडा सेक्‍टर 29 में सामने आया है। यहां के फ्लैट नम्‍बर 326 में दो लड़किया पिछले सात महिनों से बंद थी। आसपास के लोगों ने कुछ महिनों पूर्व पुलिस से इस बात की शिकायत की थी कि उन्‍हें आजतक नहीं पता चल सका है कि इस फ्लैट में कौन रहता है तथा सिर्फ हल्‍की आवाजें सुनाई देती हैं। उसके बाद आज सुबह नोएडा पुलिस ने समाजसेवी संगठन की मदद से फ्लैट में पहुंची और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी।

पुलिस जब दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थी तो अंदर से सिर्फ यही आवाज आ रही थी नहीं ऐसा न करो। मगर पुलिस जब दरवाजा खोलने में कामयाब हो गई तब उसके बाद जो नजारा सामने आया पुलिस हैरान रह गई। कमरे से किसी चीज के सड़े होने की बदबू आ रही थी। अंदर दो लड़कियां थी। एक लड़की तो बिल्‍कुल कंकाल में तब्‍दील हो चुकी थी अंतर सिर्फ इतना था कि उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां आपस में सगी बहने हैं। एक बहन का नाम सोनाली, दूसरी का अनुराधा बताया जा रहा है। एक बहन तो उठने की स्थिति में ही नहीं थी और पूरी तरह से कंकाल हो चुकी थी। उसे किसी तरह स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। दूसरी बहन भी सूख चुकी थी। उसके मुंह से इतनी बदबू आ रही थी कि उसके सामने खड़ा होना भी मुश्किल था। इतनी गरमी में भी वो तीन-तीन स्वेटर पहने हुई थी। दोनों बहनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोसाइटी के सदस्‍य ने बताया कि हम लोग रोज कोशिश करते थे कि कोई दरवाजा खोले लेकिन लड़कियों ने दरवाजा नहीं खोला। केवल एक लड़की दिखती थी दूसरी तो दिखती भी नहीं थी। समाजसेवी उषा ठाकुर ने कहा कि कल भी पुलिस यहां आई तो इन लड़कियों ने दरवाजा नहीं खोला। कल इनके पास महिला पुलिस नहीं थी इसलिए वापस चले गए। इन लड़कियों ने खाना नहीं खाया, पानी नहीं पिया। कपड़े भी 6 महीने से नहीं बदले। पुलिस ने बताया कि जब से उनके पिता का देहांत हुआ था तबसे आजतक उन दोनों बहनों ने बाहर की रोशनी तक नहीं देखी। पुलिस ने बताया कि दोनों का एक भाई था जो कुछ साल पहले उन्‍हें छोड़कर चला गया था।

Comments
English summary
The police have rescued two girls who were confined to a house in Noida for the past seven months.Social workers who accompanied the police following an alert from neighbours said the girls were both in a bad state, they were starving and dehydrated.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X