क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने किया भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का अपमान!

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev
नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार कांग्रेस ने देश के उन शहीदों का अपमान किया है, जिन्‍होंने देश के लिए कुरबानी देते समय अपनी जाति, या धर्म के बारे में सोचा तक नहीं था। कांग्रेस आज उन्‍हीं की जाति लोगों को बताना चाह रही है। कांग्रेस के मुखपत्र संदेश के मार्च संस्‍करण में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की जातियां बताये जाने के साथ-साथ उनके अपराधिक गतिविधियों में लिप्‍त बताया गया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी व भगत सिंह के परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है।

मंगलवार को एका-एक खबर आयी कि कांग्रेस मुखपत्र संदेश के मार्च संस्‍करण में शहीद भगत सिंह को जाट, राजगुरु को ब्राह्मण और सुखदेव को थापड़ परिवार से बताया गया है। यही नहीं पत्र में लिखा है कि सुखदेव अंग्रेजी अधिकारी की हत्‍या की वारदात में शामिल थे। इस पत्र के संपादक मंडल में कांग्रेस नेता अनिल शास्‍त्री और सलमान खुर्शीद शामिल हैं।

संदेश में छपी इन लाइनों से आम लोगों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है। भाजपा नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि ये अपमान कांग्रेस पार्टी और सरकार ने पहली बार नहीं किया इससे पहले भी कई प्रकार की पुस्‍तकों के माध्‍यम से अपमान कर चुकी है इसके लिए शकांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं भगत सिंह के परिवार ने कहा कि शहीदों के परिवार का कहना है कि इस मामले में दोषियों को सजा दी जानी चाहिए।

कांग्रेस की ओर से फिलहाल अधिकारिक रूप से कोई सामने नहीं आया है। हां अनौपचारिक ढंग से बयान देते हुए राजीव शुक्‍ला ने कहा, "हर चीज में कांग्रेस की आलोचना करना भाजपा की आदत बन गया है। इसमें गलत क्‍या है। इसमें तो जीवन परिचय दिया गया है, गांधी जी के जीवन में लिखा गया है कि वो बनिया परिवार से । कुछ राजनीतिक बिना वजह इस तरह की बातों को तूल देना। उर्दू में वारदात को घटना कहा जाता है। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी गलत है।"

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जीमेल/फेसबुक/याहू/ट्विटर अकाउंट से लॉग इन कर नीचे बॉक्‍स में लिखें कमेंट।

Comments
English summary
March edition of Congress newsletter 'Sandesh' has treated martyers Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev with castism. Newsletter said Bhagat Singh was Jat, Rajguru was Bhramin and Sukhdev was from thapar family and was involved in murder case. Opposition party BJP has take on Congress to apologize.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X