क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेपीसी-पीएसी आमने-सामने, राको-मुरली भिड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद का पिछला पूरा सत्र केवल इसलिए नहीं चल पाया था क्योंकि विपक्ष चाहता था कि देश के सबसे बड़े घोटाले 2 जी घोटाले की जांच जेपीसी करे त ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये। लेकिन सरकार चाहती थी कि जांच पीएसी करें लेकिन विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिसके चलते सरकार को झुकना पड़ा और वो मान गई कि जांच जेपीसी से कराई जाये।

लेकिन अब वो ही जांच समितियां आपस में भिड़ गई है, जेपीसी का कहना है कि एक ही जांच पर दो समितियां कैसे काम कर सकती है, ये गलत है, जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा, 'एक ही मुद्दे पर दो समितियों की समानांतर जांच किसी भी हालत में ठीक नहीं है। इससे पहले पीएसी के प्रमुख डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने भी कहा था कि पीएसी की गरिमा के आगे जेपीसी कहीं नहीं टिकती। जेपीसी के अधिकार भी सीमित हैं, समय भी निर्धारित है और जांच के विषय भी विशिष्ट हैं। जबकि पीएसी संवैधानिक संस्था है। यह स्थायी है।

जबकि चाको इस बात को लेकर मीरा कुमार के पास जायेंगे लेकिन वो चाहते है कि जब वो इस बात को लेकर मीरा कुमार के पास जायें तो वहीं पीएसी प्रमुख मुऱली मनोहर जोशी भी उपस्थित हों। खैर ये सोचने वाली और गौर करने वाली बात है कि पहले नेता बड़े-बड़े घोटाले करते हैं, फिर हिस्सेदारी को लेकर लड़ते है, फिर लड़-लड़ कर जांच समितियां बनवाते हैं, फिर समितियों के अधिकार को लेकर लड़ते हैं। अब आप ही बताइये जब जांच प्रमुख ही आपस में भिड़ जायेंगे तो वो जांच क्या करेंगे और जो जांच रिपोर्ट पेश करेंगे उसमें कितनी सच्चाई होगी?

Comments
English summary
A political tug-of-war is on over the 2G spectrum scam probe, with the Joint Parliamentary Committee (JPC) and Public Accounts Committee (PAC) caught up in a jurisdictional debate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X