क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या है सबरीमाला से दिखने वाला 'मकरज्‍योति'

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Devotees at Sabarimala
बेंगलुरू। केरल के प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल सबरीमाला में शुक्रवार की मची भगदड़ में 104 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए। राज्‍य में तीन दिन का शोक घोषित कर दिया गया है। खैर ये तो रही खबर, लेकिन अगर इस तीर्थ स्‍थान की प्रासंगिकता की बात करें तो मन में सवाल उठता है, ये 'मकर ज्‍योति' है क्‍या? और यहां लाखों की संख्‍या में लोग क्‍यों जाते हैं?

चलिए हम आपको इन सवालों के उत्‍तर देते हैं। असल में मकर ज्‍योति एक तारा है, जो आसानी से नहीं दिखता। इस पहाड़ी पर स्थित इस पवित्र स्‍थल पर मकर संक्रांति के दिन मकर ज्‍योति तारे की रौशनी पड़ती है। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिव्‍य एवं आलौकिक तारे के प्रकाश में पूजन-अर्चना करने से जीवन में खुशियां आती हैं। सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस प्रकाश को मकरविलाकु यानी मकर का प्रकाश भी कहते हैं। लोगों का मानना है कि यहां पर ईश्‍वर की सीधी दृष्टि पड़ती है।

क्लिक करें- सबरीमाला भगदड़ से संबंधित खबरें

यही कारण है कि देश भर से श्रद्धालु यहां पर मकर संक्रांति के दिन आते हैं। पिछले साल मकर संक्रांति के दिन यहां पर मकर ज्‍योति को देखने 15 लाख श्रद्धालु आए थे। यही नहीं हर साल यहां करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ता है। आंकड़ों के मुताबिक 2008 में यहां 72.52 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा था। पिछले साल मकर संक्रांति के दिन यहां 72.35 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा।

यदि यहां पर हुए हादसों की बात करें तो 14 जनवरी 1999 में यहां भूस्‍खलन हुआ था, जिसमें 25 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। उस दौरान भी लाखों लोग मकरज्‍योति तारे को देखने के लिए पहाड़ की चोटी पर चढ़े थे। इस साल यानी 14 जनवरी 2011 को उससे भी बड़ा हादसा हुआ। चोटी से करीब 35 किलोमीटर दूर एक जीप अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं के बीच घुस गई, जिससे भगदड़ मच गई। सकरा रास्‍ता होने के कारण तमाम लोग पहाड़ी से नीचे भी गिर गए।

Comments
English summary
Makarajyoti is a star which is worshiped by the pilgrims. This star disappears as the final thiruvaabharanam are brought into the sanctum sanctorum and are placed on the Lord. The main worshiping rituals are performed at the day of Makara Sankaranthi day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X