क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

187 देशें के समर्थन से भारत बना सुरक्षा परिषद का सदस्‍य

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

United Nations Security Council
संयुक्त राष्ट्र। वैश्विक पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहे भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में अ‍स्‍थाई सीट पर जीत हांसिल कर ली है। इस सीट के लिए भारत का सर्वाधिक 187 देशों ने समर्थन किया। इस प्रकार भारत इतना ज्‍यादा बहुमत हांसिल करने वाला पहला देश भी बन गया।

करीब दो दशक के बाद मंगलवार को भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के लिए चुना गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस सीट के लिए हुए मतदान में भारत को 191 में से कुल 187 मत प्राप्त हुए।

दो वर्ष के कार्यकाल के लिए कजाकस्तान द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद भारत एशियाई क्षेत्र से इस सीट के लिए एक मात्र दावेदार बच गया था, और इस तरह भारत की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी। इससे पहले 1992 में भारत सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य निर्वाचित हुआ था। दक्षिण अफ्रीका और कंबोडिया ने भी अफ्रीकी और लातिन अमेरिकी सीटों पर जीत दर्ज कराई है।

भारत को व्यापक समर्थन मिला : कृष्णा

सुरक्षा परिषद में सीट मिलने पर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि दुनिया भर से मिले व्यापक समर्थन के कारण भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट जीतने में सफल हो पाया है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस आशय की घोषणा किए जाने के कुछ ही क्षण बाद यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृष्णा ने व्यापक समर्थन देने के लिए वैश्विक समुदाय को भारत की ओर से धन्यवाद दिया। कृष्णा ने कहा, "इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदें जाहिर होती हैं।"

कृष्णा ने कहा कि यह जीत आतंकवाद से लड़ाई और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में वैश्विक मंच पर भारत की प्रमुख भूमिका का संकेत है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत की तात्कालिक प्राथमिकता देश के पड़ोस में शांति एवं स्थिरता स्थापित करनी होगी। हम एक संकटग्रस्त पड़ोस में रहते हैं।"

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X