क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबके प्रिय थे शेखावत

By Staff
Google Oneindia News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ शेखावत ने भारतीय जनसंघ और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खड़ा करने में बुनियादी भूमिका निभाई थी।

शेखावत 1952 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 1977 से 1980, 1990 से 1992 और 1993 से 1998 तक तीन बार मुख्यमंत्री रहे।

आडवाणी ने अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा, "शेखावत के साथ हमारी स्मृतियां 1952 में हुए पहले चुनाव के समय से हैं। उस समय हमारे आठ उम्मीदवार विजयी हुए थे। भैरोंसिंह जी ने हर बार अपनी क्षमता और योग्यता साबित की।"

राजस्थान के सीकर जिले के खचरियावास गांव में 23 अक्टूबर, 1923 को पैदा हुए शेखावत ने अपने जीवन के शुरुआती वर्षो में विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला किया।

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पिता के असमय निधन के कारण वह उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सके। उन्होंने किसानी की और उसके बाद पुलिस में भर्ती हो गए।

शेखावत को 'राजस्थान का एक ही सिंह' कहा जाता था। वह राज्य के एक करिश्माई नेता थे। अध्ययन, लोगों से मिलना-जुलना और राज्य तथा देश के अन्य हिस्सों का व्यापक भ्रमण करना उनके स्वभाव में शामिल था।

भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा, "उन्हें नियमित रूप से लोगों से मिलना, उनसे बातें करना और उनकी समस्याएं सुनना प्रिय था। यह उनकी दिनचर्या थी।"

चतुर्वेदी ने कहा, "राजस्थान में उनके कद के नेता की कमी खलती रहेगी।"

शेखावत ने उस समय सती प्रथा की निंदा की थी, जब राज्य के तमाम नेता इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ खुल कर आगे आने से कतराते थे।

मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अल्पसंख्यकों के हित में भी काम किया। शेखावत के मुख्यमंत्रित्व काल में ही राजस्थान राज्य उर्दू अकादमी और राज्य वक्फ प्राधिकरण की स्थापना की गई थी।

शेखावत 1952 से 1972 तक और 1977 से 2002 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे। वह 1974 से 1977 तक राज्यसभा के सदस्य थे।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश और जनता की सेवा का शेखावत का एक शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अपने समर्पण, जन सेवा की अपनी समझ और सहजता के लिए लोगों का आदर और सम्मान हासिल किया।

कांग्रेस नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्हें उच्च प्रतिष्ठा वाला नेता बताया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X