क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभियंता हत्याकांड पर गरमाई राजनीति, राहुल भी कूदे (राउंडअप इंट्रो-1)

By Staff
Google Oneindia News

अभियंता हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को प्रदेश में खासा बवाल मचा। समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया और उसके नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, गिरफ्तारियां दीं और जमकर हंगामा मचाया।

उधर मुख्यमंत्री मायावती ने गुप्ता के परिजनों की मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को खारिज कर दिया तो सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा कि माया राज में यहां तो खौफ और आतंक का माहौल है।

इस सबके बीच उत्तरप्रदेश की एक अदालत ने मनोज गुप्ता की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक शेखर तिवारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

विधायक शेखर तिवारी को गुरुवार को औरैया जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया। सीजेएम ने तिवारी को 7 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इससे पहले, सपा की उत्तरप्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और पार्टी के युवा सांसद अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभवन के सामने धरना दिया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारियां दीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी झ्झड़प भी हुई।

शिवपाल सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आमतौर पर जन्मदिन पर तोहफे के रूप में फूल मांगे जाते हैं लेकिन सूबे की मायावती सरकार अपने जन्मदिन पर खून मांग रही हैं। वे माफियाओं और गुंडों से चंदा उगाही कराकर पूरे राज्य की जनता को लूटने में लगी हैं। यादव ने बसपा सरकार को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की।

सपा सांसद जयाप्रदा ने भी अभियंता हत्यकांड के विरोध में अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी। बंद का असर इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत सभी प्रमुख शहरों में भी देखा गया। वहां के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गुप्ता के शव पर 32 चोटों के निशान पाए गए हैं। नाम न बताने की शर्त पर पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि मनोज गुप्ता को बुरी तरह पीटा गया था। उनका एक हाथ तोड़ दिया गया था और सिर के बाल उखाड़ लिए गए थे। इसके अलावा उन्हें बिजली का करंट भी दिया गया था।

उधर, मुख्यमंत्री मायावती ने गुप्ता के परिजनों की गुप्ता की हत्या की सीबीआई जांच की मांग खारिज करते हुए कहा कि अभियंता मनोज गुप्ता की हत्याकांड से जुड़े दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हों। मायावती ने साफ किया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दिवगंत अभियंता के भाई शरद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उनके परिवार को राज्य सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए।

सपा द्वारा गुप्ता की हत्या की वजह चंदा उगाही बताए जाने के आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए मायावती ने कहा कि सपा मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने इस हत्या के पीछे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का हाथ होने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपराधी तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे वह उनकी अपनी ही पार्टी का ही क्यों न हो।

मायावती ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "जब से मैं मुख्यमंत्री बनी हूं राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। इस मामले में जैसे ही मुझ्झे खबर मिली मैंने अपनी पार्टी के विधायक को जेल भेज दिया।"

उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता जनता से पैसे मांगता पकड़ा गया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। मैंने कभी अपने किसी कार्यकर्ता को जन्मदिन के लिए पैसे एकत्र करने को नहीं कहा। इस घटना को मेरे जन्मदिन से जोड़कर देखना गलत है। यह पूरी तरह विपक्षी पार्टियों की साजिश है।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिवंगत अभियंता के बेटे से न सिर्फ खुद फोन पर बात की बल्कि उत्तरप्रदेश से अपनी पार्टी के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को तत्काल औरैया रवाना होने का निर्देश दिया।

अमर सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उत्तरप्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक द्वारा सरकारी अभियंता की हत्या करना साफ दर्शाता है कि सूबे में संगठित अपराध और आतंक का राज चल रहा है।

सपा ने चंदा उगाही का शिकार हो रहे कर्मचारियों के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। सांसद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस हेल्पलाइन में अभियंता मनोज गुप्ता की तरह वसूली का शिकार हो रहे सरकारी कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि औरैया में बुधवार को मनोज गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बसपा के स्थानीय विधायक शेखर तिवारी पर गुप्ता की हत्या करवाने का आरोप है। आरोपी शेखर तिवारी को सात जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X