मुंबई हमला : अब तक 183 लोगों की मौत (लीड-1)
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में अब तक 183 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 22 विदेशी नागरिक हैं।
गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी एम. एल. कुमावत ने कहा कि मारे जाने वालों में 20 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दो कमांडो भी शामिल हैं।
शहीद हुए सुरक्षा बलों में 14 महाराष्ट्र पुलिस के, एक स्टेट रिजर्व पुलिस के, दो होम गार्ड और एक रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बुधवार रात से शुरू हुए इस हमले में अब तक 141 आम लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि मरने वाले विदेशियों में तीन-तीन जर्मन व इजरायल, दो कनाडियाई और अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, आस्ट्रेलिया, इटली, चीन, थाइलैंड, मारीशस व सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं।
कुमावत ने बताया कि मारे गए पांच अन्य विदेशियों की पहचान होनी बाकी है। हमले में 23 अन्य विदेशी घायल हुए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!