क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हराया (लीड-8)

By Staff
Google Oneindia News

कोलंबो, 29 अगस्त (आईएएनएस)। आइडिया कप के पांचवें व अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस श्रृंखला को 3-2 से अपने नाम कर ली।

श्रीलंका को अपेक्षाकृत साधारण स्कोर पर समेटने के बाद 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम खेल के 15 वें ओवर में तीन विकेट खोकर 70 रनों के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी कि बारिश ने मैच में व्यवधान डाल दिया। इसके चलते लगभग आधे घंटे मैच रुका रहा।

मैच दोबारा शुरू होने के बाद एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज तब तक पवेलियन लौटते रहे जब तक कि मैच समाप्त न हो गया।

कुलसेकरा की तूफानी गेंदबाजी और अजंता मेंडिस की फिरकी के आगे पूरी भारतीय टीम 103 रन के स्कोर पर आउट हो गई और श्रीलंका ने यह मैच 112 रनों से जीत लिया। दोनों ने चार-चार विकेट चटकाए।

भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। भारत की चोटी के महज चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

भारत ने हालांकि अपने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली की बदौलत सधी हुई शुरुआत की। भारत ने एक समय 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 38 रन बना लिए थे, लेकिन इसी योग पर नुवान कुलसेकरा ने गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका दिया।

गंभीर 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर विकेट के पीछे संगकारा के हाथों लपके गए। अभी कुल योग में सात रन ही जुड़े थे कि कुलसेकरा ने अच्छी पारी खेल रहे कोहली को भी चलता किया।

बारिश के व्यवधान के बाद दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो उस वक्त रोहित शर्मा और युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा को 3 रन के निजी स्कोर पर कुलसेकरा की बाहर जा रही एक गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया। उसके थोड़े ही देर बाद युवराज सिंह को एक बार फिर अजंता मेंडिस ने अपना शिकार बनाया। युवराज मेंडिस की गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी भी दिलहारा फर्नाडों की सीधी आती गेंद पर चकमा खा गए और 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

इससे पहले, जेहान मुबारक और थिलन तुषारा की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय श्रीलंका ने 133 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मुबारक के नाबाद 47 और तुषारा के नाबाद 54 रनों की बदौलत श्रीलंका अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में सफल रहा।

निर्धारित 50 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका 6 विकेट पर 227 रन बनाने में सफल रहा। मुबारक ने अपनी 55 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए, जबकि 46 गेंदों पर छह चौके लगाने में सफल रहे।

श्रीलंका की ओर से सी.के. कापगेदेरा ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा और इरफान पठान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जहीर खान और आर.पी. सिंह के खाते में एक-एक विकेट गए।

श्रीलंका ने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रूप में एक रन के कुल योग पर गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज मलिंदा वर्णपुरा और माहेला उदावत्ते ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर श्रीलंकाई पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन पठान ने एक के बाद एक दो झटके देकर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया।

पठान ने 78 रन के कुल योग पर वर्णपुरा को जहां गंभीर के हाथों कैच कराया वहीं 80 रन के कुल योग पर उन्होंने उदावत्ते को पगबधा आउट किया। वर्णपुरा ने अपनी 44 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए, जबकि उदावत्ते ने 55 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

श्रीलंकाई बल्लेबाज अभी विकेट पर टिकने के बारे में सोच ही रहे थे कि आर.पी.सिंह ने 82 रन के कुल योग पर एक और झटका देकर उसकी मुश्किल बढ़ा दी। आर.पी ने संगकारा को गंभीर के हाथों कैच कराया। संगकारा केवल एक रन बना सके।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X