क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी हार (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

कोलंबो, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मुथैया मुरलीधरन और असंथा मेंडिस की कहर की बदौलत श्रीलंका ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को एक पारी और 239 रनों से रौंद दिया। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने वर्ष 2001 में कोलंबो में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को एक पारी और 77 रनों से हराया था।

पहली पारी में श्रीलंका के स्कोर 6 विकेट पर 600 (घोषित) के जवाब में अपनी पहली पारी में 233 रन बनाने वाली भारतीय टीम फालोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में महज 45 ओवरों में 138 रन बनाकर आउट हो गई। तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला में श्रीलंका की टीम 1-0 से आगे हो गई है। श्रंखला का दूसरा टेस्ट मैच 31 जुलाई से दक्षिणी शहर गाले में खेला जाना है।

110 रन देकर 11 विकेट झटकने वाले मुरलीधरन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 121 टेस्ट मैचों के अपने करियर में अब तक 746 विकेट झटक चुके मुरली ने 21वीं बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।

मुरलीधरन भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में से किसी एक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने भारत के वेंकटपति राजू को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वर्ष 1994 में अहमदाबाद टेस्ट में 125 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे। मुरली ने वर्ष 2001 के कोलंबो टेस्ट मैच में भी 196 रन देकर 11 विकेट लिए थे।

मुरली के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा स्पिनर असंथा मेंडिस भी आठ विकेट चटकाने में सफल रहे। इसी का नतीजा हुआ कि भारत की दूसरी पारी महज 45 ओवर तक चली। मुरली और असंथा की आंधी में कोई भी बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका। चायकाल तक भारत ने 103 रन पर अपने पहले छह बल्लेबाज गंवा दिए थे। उस समय ही भारत की हार तय लगने लगी थी।

चायकाल के बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई। भारतीय टीम ने चौथे दिन के तीसरे सत्र के दौरान महज छह ओवर में चार विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।

भारत का पहला विकेट भोजनावकाश से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा। सहवाग और गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए अभी 25 रन ही जुड़े थे कि सहवाग ने अपना संयम खो दिया और 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मुरलीधरन की गेंद पर पगबाधा हो गए।

भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट वीवीएस लक्ष्मण के रूप में 57 रन के कुल योग पर गंवाया। पहली पारी में सबसे अधिक 56 रन बनाने वाले लक्ष्मण को पदोन्नत करके तीसरे क्रम पर भेजा गया था, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद मेंडिस की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

तीसरे विकेट के रूप में भारत को सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हुए। 12 रन बनाने वाले सचिन का विकेट 82 के कुल योग पर गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच कराया।

अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। गंभीर ने 90 गेंद पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने विकेट के पीछे एच. जयवर्धने के हाथों स्टंप कराया।

भारत ने अपना पांचवां विकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रूप में गंवाया। गांगुली 4 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। मुरली ने मैच में अपने हिस्से का नौवां विकेट झटका। भारत का छठा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ 10 रन के निजी स्कोर पर असंथा मेंडिस की गेंद पर वर्णपुरा के हाथों लपके गए।

भारत का सातवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा। कार्तिक को मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान माहेला जयवर्धने के हाथों लपकवाया। कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। कार्तिक के रूप में मुरली ने इस मैच में अपना दसवां विकेट चटकाया।

मुथैया मुरलीधरन ने 12 रनों के निजी स्कोर पर कुंबले को बोल्ड कर भारत को आठवां झटका दिया। साथ ही मुरलीधरन ने मैच में अपना 11वां विकेट भी झटका। इसके बाद तो श्रीलंका की जीत की महज औपचारिकता रह गई थी। मेंडिस ने नौवें विकेट के रूप में हरभजन सिंह और दसवें विकेट के रूप में जहीर खान को आउट कर इस पर मुहर लगा दी। इशांत शर्मा पांच रन बनाकर अविजित रहे।

जीत के बाद श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। भारत पर अब तक की सबसे बड़ी जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है।

जयवर्धने ने कहा, "पहले बल्लेबाजों और फिर मुरलीधरन की अगुवाई में गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। कोलंबो टेस्ट से पहले हम पर दबाव था, लेकिन अब भारत पर दबाव है। असंथा ने शानदार गेंदबाजी की। उनके रूप में हमें एक शानदार गेंदबाज मिला है, जो आने वाले दिनों में मुरली की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकेगा।"

हार से निराश भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों, खासकर मुरलीधरन ने बेहद शानदार गेंदबाजी की। बकौल कुंबले, "हम अगले टेस्ट मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। हार निराश करती है, लेकिन इससे किसी चीज का अंत नहीं होता। हम निश्चित तौर पर वापसी करेंगे।"

करियर में 19वीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए मुरलीधरन ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं। मुरली ने कहा, "भारतीय टीम को हराना हमेशा से कठिन रहा है। हमने यह कर दिखाया। असंथा के रूप में नया साथी पाकर मैं खुश हूं। इसके अलावा हमारे चार बल्लेाबजों ने शतक लगाया। वे सभी बधाई के पात्र हैं। उनकी मेहनत की बदौलत ही हम गेंदबाज भारत पर दबाव बनाने में कामयाब हो सके।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X