क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 70 अंक लुढ़के (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में छाई मंदी के माहौल के बीच आज देश के शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर रहा। इस दौरान सेंसेक्स 301.14 अंक और निफ्टी 71.50 अंक नीचे बंद हुए।

आज के कारोबार में मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 'सेंसेक्स' 301.14 अंक फिसलकर 16,348.50 पर बंद हुआ। आज मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी लगभग ढाई प्रतिशत नीचे गए।

उधर राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 'निफ्टी' 71.50 अंक नीचे 4,875 पर बंद हुआ। 16 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 4,900 के स्तर से नीचे गया है।

इस बीच आज पूरे दिन शेयर बाजारों में मंदी का माहौल बना रहा। लेकिन लगातार टूटते रुपये के असर से उछले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों ने बाजार को एक हद तक संभाला।

आज के कारोबार में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कंपनियों के शेयर लगभग पौने दो प्रतिशत ऊपर बंद हुए। इसके अलावा तकनीकी क्षेत्र में भी अच्छी तेजी रही। लेकिन बाकी सारे क्षेत्रीय सूचकांक गिर गए। बैंक क्षेत्र साढ़े तीन प्रतिशत और पूंजीगत वस्तु, धातु, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, ऊर्जा और अचल संपत्ति क्षेत्र के शेयरों को दो प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ। फार्मा क्षेत्र लगभग बिना किसी नफा-नुकसान के बंद हुआ।

सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़त वाले इंफोसिस, भारती एयरटेल, टीसीएस, और सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर रहे। भारती एयरटेल की एमटीएन के साथ सौदे पर बातचीत टूटने का इसके शेयरों पर सकारात्मक असर दिखा और यह तीन प्रतिशत ऊपर चढ़ गया।

सेंसेक्स में सर्वाधिक गिरावट वाले जयप्रकाश एसोसिएट्स, अंबुजा सीमेंट, भेल, रिलायंस कम्यूनिकेशंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे।

इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 181.32 अंकों की गिरावट के साथ 16,468.32 पर खुला। दोपहर 1.20 बजे यह 231.89 अंकों की गिरावट के साथ 16,417.75 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह निफ्टी 7.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 4,953.60 पर खुला और दोपहर 1.20 बजे यह 57.90 अंकों की गिरावट के साथ यह 4,888.65 पर कारोबार कर रहा था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X