क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलंबो आत्मघाती हमले में 9 मरे, 95 घायल (लीड-3)

By Staff
Google Oneindia News

कोलंबो, 16 मई (आईएएनएस)। कोलंबो के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज हुए आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हो गए।

कोलंबो, 16 मई (आईएएनएस)। कोलंबो के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज हुए आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हो गए।

आत्मघाती विस्फोट राष्ट्रपति कार्यालय के निकट संबोधि विहार नामक बौद्ध मंदिर के पास हुआ। यहीं पर हिल्टन होटल और सरकारी प्रकाशन समूह लेक हाउस ग्रुप भी स्थित है।

घटना उस समय हुई जब एक लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल पास से गुजर रहे एक पुलिस वाहन से टकरा दी।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय ननयक्कारा ने आईएएनएस से कहा कि मरने वालों में सात पुलिसकर्मी थे जिनमें से तीन महिलाएं थीं। घटना में पास से गुजर रहे दो नागरिकों की भी मौत हो गई।

ननयक्कारा ने कहा, "लिट्टे के एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटर साइकिल दंगारोधी पुलिस वाहन से टकरा दी। घटना में अनेक पुलिस अधिकारी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।"

ननयक्कारा ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में सेना के हाथों पराजय से क्षुब्ध होकर लिट्टे ने यह हमला किया है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि पहले उसे लगा कि मानो भूकंप आया हो।

कोलंबो राष्ट्रीय चिकित्सालय के निदेशक हेक्टर वीरासिंघे ने आईएएनएस को बताया " हमले में घायल कम से कम 95 लोगों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। "

उन्होंने बताया कि घायलों में 15 की हालत गंभीर है।

इस बीच रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए लिट्टे को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि यह विस्फोट राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ ही घंटे पहले हुआ। राष्ट्रपति कार्यालय भी यहां से कुछ ही दूरी पर है। राष्ट्रपति से जुड़ी मीडिया इकाई के निदेशक चंद्रपाला लियानागे ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

इस समारोह में उस पूर्वी प्रांत के निर्वाचित सदस्य भी शपथ लेंगे जिसे पिछले साल सेना ने लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के कब्जे से छुड़ाया था।

इस बीच राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने लिट्टे की इस कार्रवाई को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा, "भीड़ भरे इलाके में बम विस्फोट करके लिट्टे ने एक बार फिर साबित किया है कि उसकी आस्था केवल हिंसक गतिविधियों में है। उसके लिए मानवीय मूल्यों तथा जीवन का कोई अर्थ नहीं है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X