उत्तर प्रदेश की 14 जेलों में छापे
लखनऊ , 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज प्रदेश की 14 जेलों में छापे डाले जा रहे हैं। छापे की कार्रवाई में मोबाइल सहित कई अवांछित वस्तुएं बरामद हुई हैं।
प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लखनऊ , वाराणसी, गाजीपुर, नैनी, बदायूं, बरेली, सुलतानपुर, मेरठ, रायबरेली, बहराइच जेलों में छापे डाले हैं और इस कार्रवाई में मोबाइल सहित कई अवांछित वस्तुएं बरामद हुई हैं।
सरकार अभी इन छापों के बारे में अभी अधिकृत रूप से कुछ नहीं बता रही है और पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि पूरी रिपोर्ट आ जाने पर ही इस बारे में कुछ बताया जा सकेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की जिन जेलों में छापे डाले गए हैं उनमें खूंखार अपराधियों के अलावा अपराधिक पृष्ठभूमि के कई नेता भी बंद हैं। इनमें सांसद अतीक अहमद, विधायक मुख्तार अंसारी, अखिलेश सिंह, चंद्रभद्र सिंह, सांसद उमाकांत यादव के अलावा माफिया डान ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!