बाल ठाकरे की टिप्पणी के खिलाफ विशेषाधिकर हनन का नोटिस
नयी दिल्ली 05 मार्च.वार्ता. उत्तर भारतीयों के खिलाफ शिवसेना केमुख्यपत्र.सामना.के संपादकीय में छपी टिप्पणियों को लेकर लोकसभाके कुछ सदस्यों ने आज विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
लोकसभा के महासचिव को दी गई नोटिस में कहा है कि तीनमार्च 2008 को लोकसभा में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ हो रहेदुव्र्यवहार तथा हिंसक हमले से उत्पन्न स्थिति चर्चा हुई थी
नोटिस में कहा गया है कि संसद में सदस्यों द्वारा उठायी गई चर्चापर सदन के बाहर महाराष्ट्र के क्षेत्रीय दल के नेता बाल ठाकरे कीटिप्पणी से सवोच्च सदन की गरिमा.सार्वभौमिकता. सासंदों केविशेषाधिकार. उत्तर भारतीय और सभी राष्ट्रीय नेताओं का घोरअपमान हुआ है1 इस तरह की टिप्पणियों से न.न. केवल सांसदों केविशेषााधिकार का हनन हुआ है. बल्कि सदन की गरिमा काखुल्लम.खुल्ला अवमानना किया गया है1जानबूकर संसद की मर्यादाको धत्ता बताने की नियत से श्री ठाकरे ने ऐसा आचरण किया है
विशेषाधिकार नोटिस पर हस्ताक्षर करनेवाले 18 सांसदों में सर्वश्रीदेवेन्द्र प्रसाद यादव. साधु यादव. प्रभुनाथ सिंह. विजयकृष्ण. रामेश्वरउरांव. इलियास आजमी. अखिलेश. सुरेन्द्र गोयल और रामकृपाल यादवआदि प्रमुख है
प्रमोद शेखर मनोरंजन 1705 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!