माआेवादियों के बंद के मद्देनजर कई ट्रेने रद्द
डेहरी ऑन सोन . बिहार. 20 फरवरी.वार्ता.ारखंड में प्रतिबंधितनक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी:माआेवादी: उग्रवादियों केकल 24 घंटों के प्रस्तावित बंद के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल के डेहरी बरवाडीह रेल खंड पर चलने वाली छह रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है
डेहरी ऑन सोन के स्टेशन प्रबंधक आदिल खलीफा ने आज यहांबताया कि माआेवादियों केारखंड बंद को देखते हुए 3347अप/डाउन 3348 पलामू एक्सप्रेस ् 627अप/डाउन 628 मुगलसराय बरकाखाना सवारी गाड़ी ् 637अप /डाउन 638 डेहरी बरवाडीह सवारीगाड़ी समेत छह रेल गाडियों को रद्द कर दिया गया है 1 सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा 8611अप/डाउन 8612 रांचीवाराणसी इंटरसीटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर इसे वाया गया गोमो के रास्ते चलाया जायेगा
संवाद. आशा लखमी2217वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!