क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
राष्ट्रीय. सोनिया तकनीकी शिक्षा..दो अंतिम जायस..
ा तकनीकी शिक्षा..दो अंतिम जायस .. रायबरेली में पेट्रोलियम रिफायनरी स्थापित करने की मांग पर पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने अपने भाषण में कहा कि इस मांग पर उनका मंत्रालय विचार करेगा 1 उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के अंदर इस मांग पर चर्चा करेंगे और जो उचित होगा किया जाएगा1 श्री शर्मा ने कहा कि जब वह राजीव सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे तो रायबरेली में पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान और पेट्रोलियम रिफायनरी का प्रस्ताव तैयार किया था1 श्रीमती गांधी ने आज जायस में बैंक आफ बडौदा के शताब्दी गा्रमोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया 1इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री पी चिदंबरम और वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल भी शामिल हुए
महाबीर /मनोहर.अजय.राणा 1745 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!