For Daily Alerts
पुलिस को रिश्वत की पेशकश की थी अमित ने

मीडिया के खबरों में पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गयी है. अमित ने इसके अतिरिक्त भारत लौटने के बाद और रूपये भेजने की की बात की थी. पुलिस ने अमित के हवाले से कहा कि मैं भारत में पुलिस को मात्र कुछ हजार रूपये देकर आसानी से गिरफ्तारी से बच सकता हूं.
एक करोड रूपये अभी लीजिये और भारत पहुंच कर मैं और रूपये भेज दूंगा. गिरफ्तारी के बाद जब अमित को जिला पुलिस कार्यालय में ले जाया गया था तब उसने यह पेशकश की थी.
पुलिस उप निरीक्षक राजू शर्मा ने उप निरीक्षक चीमा बहादुर तमांग और कांस्टेबल मिलन गुरंग के साथ मिलकर अमित को गिरफ्तार किया था. शर्मा ने बताया कि अमित ने उनसे उसके पास जीतने रूपये हैं सभी लेकर छोड़ देने का आग्रह किया था.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!