विदेश पर्यटक की हत्या
माउंट आबू 13 फरवरी .वार्ता. पश्चिमी भारत के एक मात्र विश्वविख्यात पर्यटन स्थल माऊंट आबू में अज्ञात हमलावरों ने एक विदेशीपर्यटक की हत्या कर उसे घने जंगल में फेेंक दिया
पुलिस उप अधीक्षक चैनसिंह पुरोहित ने बताया कि लेक कॉटेजप्रभारी महेन्द्र दान उर्फ चाल्र्स ने बुधवार दोपहर थाने में रिपोर्ट दर्जकरवाई कि लेक कॉटेज में 35 वर्षीय इजराइल निवासी वदीम स्टीफननिक मंगलवार को उनके कॉटेज में ठहरा था1 जो वहां से लगभग चारबजे के आसपास वह शहर घूमने के लिए कह कर गया1 जो अभी तकवापस नहीं आया है 1 पुलिस ने संभावित विभिन्न स्थानों पर तलाशी आरंभ कर दी1 जिस पर रामकुंड के पुजारी से जानकारी मिली कि एक विदेशी पर्यटक मंगलवार को सांय वैलेजवॉक की आेर गया था
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसी दिशा में जंगल में जाकरतलाशी शुरु कर दी1 जहां पर घने जंगल में भारी मशक्कत के बादवैलेजवॉक पाथ से लगभग दो किलोमीटर दूर घने जंगल में विदेशीपर्यटक का शव बुरी तरह खून से लथपथ हुआ मिला1 निक के सिर पर किये गये वार से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसीकुल्हाडीनुमा धारदार हथियार से उसको मारा गया है1 शव के पास कैमरेका खाली खोल.खून से लथपथ मोबाइल फोन. गले में पीले धातु कीचैन चश्मा पाया गया 1 निक जिस कमरे में रुका था पुलिस ने उसकाबारीकी से निरीक्षण किया1 जहां पर यह जानकारी मिली कि वह 25जनवरी को भारत घूमने के लिए आया था और मंगलवार को दोपहरउदयपुर से माउंट आबू आया था 1पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्धमुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है
सं.सत्या.प्रभु 2234 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!