क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंचायत भवनों के निर्माण के लिए विश्व बैंक से 3000 करोड़ की मांग

By Staff
Google Oneindia News

पटना 12 फरवरी .वार्ता. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वबैंक से राज्य में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए तीन हजार करोड़पया ऋण के प में देने की मांग की है 1 श्री कुमार ने आज यहां विश्व बैंक ् एशियन डेवलपमेंट बैंक ् बि्रटेनके डी.एफ.आई.डी. और जे.बी.आई.सी. के प्रतिनिधियों के साथउच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पंचायत भवनों के निर्माण के बाद इनका इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं खासकर बाढ़ और भूकम्प के समय..शरणस्थल..के रूप में किया जायेगा 1 उन्होंने कहा कि यह देश में पहली बार है कि जब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सामूहिक तौर पर राज्य के विकास के लिए मदद की पेशकश की है 1 मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली इनअंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिलकर अपनीअपनीप्राथमिकताओं के आधार पर विकास और कल्याण योजनाओं के लिए ..कान्सेप्ट नोट.. तैयार किया है 1 उन्होंने कहा कि इसके कारण अबएक ही योजना में दो एजेंसियों की आेर से सहायता की संभावना नहींरहेगी और साथ ही मदद की औपचारिकताओं को पूरा करने में लगनेवाले समय की भी बचत होगी 1 श्री कुमार ने कहा कि वित्तीय सहायता देने वाली इन संस्थाओं नेबिहार सरकार के पिछले दो वर्ष के कार्यकाल को संतोषजनक पाया हैऔर राज्य की आधारभूत संरचनाओं के विकास में चि दिखायी है

उन्होंने कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक ने थर्मल पावर परियोजनाओंके लिए मदद देने में वहीं जेबीआईसी ने पटना बोधगया रोड समेतबुद्ध सकिट की सड़क के निर्माण में चि दिखायी है 1 इसी तरह विश्वबैंक पहले से ही बेहतर जीवन यापन के लिए चलायी जा रही राज्यसरकार की योजनाओं में मदद कर रहा है 1 शिवा .सत्या.ति्रपाठी2234वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X