क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएनपीए की संसद पर घेराव की याोजना

By Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ 11 फ्रवरी.वार्ता.इंडियन नेशनल लोकदल.इनेलो. के प्रधानमहासचिव एवं राज्यसभा सांसद चौधरी अजय सिंह चौटाला ने कहा हैकि मांगों और समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार पर दवाब बनाने के लिये संयुक्त राष्ट्रवादी प्रगतिशील गठबंधन 26 फ्रवरी को संसद को घेराव प्रदर्शन कर सरकार से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग करेगा

इनेलो सांसद ने राज्य की बिगडती स्थिति की चर्चा करते हुए कहाकि हरियाणा को नंबर एक प्रदेश बनाने का दावा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंहहुड्डा का सरासर ूठा है1इसके ठीक विपरित आज बिगडती कानूनव्यवस्था .बिजली .पानी का गंभीर संकट तथा किसानों की बर्बादी कीवजह हरियाणा नीचे से नंबर एक जरूर बन चुका है1 श्री चौटाला नेकहा कि मुख्यमंत्री आए दिन ूठी घोषणा करके लोगों को गुमराह कररहे है और इस मामले में उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को भी पीछेछोड दिया है

इनेलो सांसद प्रदेश सरकार के निर्णयों की तीखी आलोचना करतेहुये कहा कि सरकार की ना समी ही है कि समान पानी बंटवारे केनाम पर हांसी.बुटाना लिंग का गलत ढंग से निर्माण करके राज्य का500 करोड रूपए चूना लगाया गया है 1इसी तरह से मोहाली हवाई अड्डे के विस्तार में 200 करोड रूपये बर्बाद कर दिए गए 1श्री चौटाला ने इन दोनों ही निर्णयों को मोहम्मद बिन तुगलकी बताया और कहा कि नहर का जिस ढंग से निर्माण किया है उसमें पानी नही आ सकता 1इसके अलावा सेंट्रल वाटर कमीशन.पंजाब एवं राजस्थान राज्यों ने भी इसके निर्माण पर एतराज है1 सांसद ने कहा कि सरकार की सोच सही होती तो इस पैसे से पंचकूला हवाई पट्टी का विस्तार करके बडा हवाई अड्डाबनाया जा सकता था जिसका सीधा लाभ हरियाणा को ही होता

नवानी.जोरा.प्रभु 2029वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X