क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मजबूत पया और तेल बौंड की बदौलत इंडियन ऑयल ने मुनाफा कमाया

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 31 जनवरी.वार्ता. घाटे में पेट्रोल. डीजल और रसोई गैस बेच रही सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बडी तेल कंपनी इंडियन आयल कापोरेशन का शुद्ध मुनाफा साल की तीसरी तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत बढकर 2091 करोड पये हो गया

कंपनी के अध्यक्ष सार्थक बेहुरिया के मुताबिक मजबूत पया और तेल बौंड मिलने की बदौलत कंपनी मुनाफा बनाये रखने में सफल रही है1 उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों की घटे दाम पर बिक्री से कंपनी को रोजाना 170 करोड पये का नुकसान हो रहा है1 डालर के मुकाबले पये की मजबूती से कंपनी को काफी सहारा मिला है इसके अलावा रिफाइनिंग मार्जिन और बिक्री कारोबार बढने से परिणाम अच्छे रहे हैं1 दिक्कत केवल बढती अंडररिकवरी की है1 अकेले इंडियन ऑयल को ही इस साल 9000 से लेकर 10000 करोड रपये का नुकसान उठाना होगा1 साल की तीसरी तिमाही .अक्टूबर से दिसंबर. में कंपनी का कुल कारोबार भी 13 प्रतिशत बढकर 64726 करोड पये तक पहुंच गया1 श्री बेहुरिया ने बताया कि पहली छमाही में 6362 करोड पये के विशेष तेलबौंड और बीती तिमाही के लिये 5099 करोड पये के बौंड मिलने की मंजूरी मिल जाने के बाद भी पेट्रोल. डीजल. रसोई गैस और मिट्टी तेल पर कंपनी को नौ महीनों में 6515 करोड पये का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई बेहतर रिफाइनरी मार्जिन और मजबूत पये से हो पाई

श्री बेहुरिया ने कहा कि कंपनी के सामने सबसे बडी समस्या नकदी की है1 कंपनी को सरकार से मदद भी मिल रही है1 मजबूत पये से आयात व्यय भी कम हुआ है. रिफाइनिंग मार्जिन भी अच्छे हैं लेकिन यह सारा फायदा नुकसान की भरपाई में चला जाता है1 विभिन्न परियोजनाओं पर जो विस्तार कार्य चल रहे हैं उन्हें आगे बढाने के लिये कंपनी के पास नकदी नहीं है1 कंपनी की उधारी 28000 करोड पये तक पहुंचने को है. इसमें यदि और वृद्धि होती है तो समस्या होगी

महाबीर सत्या मनोरंजन 1853 वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X