क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौमी एकता के रंग से लबों को सुर्ख कर रही है अनोखी पान दुकान

By Staff
Google Oneindia News

बडवानी.म.प्र. 23 जनवरी. वार्ता. आज के भौतिकवादी जमाने में जब दो सगे भाइयों के भी लंबे समय तक एक छत के नीचे रहने को अचरज भरी नजर से देखा जाता है. अलग.अलग धमो को मानने वाले दो जिगरी दोस्तों की पिछले 33 वषो से चल रही एक अनोखी साा पान दुकान न केवल लोगों के लबों को कौमी एकता के रंग से सुर्ख कर रहीहै बल्कि आपसी भाइचारे की अनूठी महक भी बिखेर रही है

शिव प्रसाद और नवाज मोहम्मद उर्फ गुलाब की मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के तहसील मुख्यालय निवाली स्थित इस साा दुकान पर जब ग्राहक पान खाने पहुंचते हैं तो बरबस उनकी निगाह इसमें एक साथ रखी मां दुर्गा की मूर्ति एवं .कीम वाले बाबा .सूरत. की मजारकी तस्वीर पर जा टिकती है

बचपन से ही दोस्त रहे शिव प्रसाद और नवाज ने 1975 में निवाली के ण्डा चौक तथा इसके बाद 1987 में बस स्टैण्ड पर संयुक्त रूप से एक पान दुकान खोली थी

उनकी दोस्ती का आलम यह है कि गत तीन दशकों में देश.प्रदेश तथा क्षेत्रीय स्तर पर हुए सांप्रदायिक तनावों और विवादों के दौरान दोनों संप्रदायों के कट्टरपंथी लोगों द्वारा अलग हो जाने के निर्देशों के बावजूद वे अडिग रहे1 नवाज उर्फ गुलाब कहते हैं कि आपसी विश्वास की प्रचुरता के चलते कट्टरपंथी लोगों के मंसूबे पूरे नहीं हुए1 शिव प्रसाद ने बताया कि यदि नवाज दुकान पर सुबह जल्दी आ जाते हैं तो वे वहां टंगे मजार के चित्र पर अगरबत्ती लगाने के साथ.साथ मां दुर्गा की मूर्ति पर पूर्ण भक्ति भाव से माला चढा देते हैं1 उन्होंने बताया कि यदि वह स्वयं पहले आ जाते हैं तो दोनों संप्रदायों के धार्मिक प्रतीकों .मजार के चित्र एवं दुर्गा माता. के लिए ऐसा ही करते हैं1 दुकान की कमाई का दोनों कभी बंटवारा नहीं करते. जिसे. जितनी जरूरत होती है. वह उतना पैसा दुकान से ले लेता है

सं देवेन्द्र जगबीर1502जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X