भा कृ अ प कृष िक्षेत्र को नयी दिशा दे . पवार
नयी दिल्ली .23 जनवरी . वार्ता .केन्द्रीय कृष िमंत्री शरद पवार ने भारतीय कृष िअनुसंधान परिषद से कृष िमें शोध और विकास को नयी दिशा देने को कहा है ताकि जहां कही भी खामी हो उसे दूर किया जा सकें परिषद की 79 वार्षकि आम सभा को आज यहां सम्बोधित करते हुये श्री पवार ने कहा कि भारत में कृष िविश्वविद्यालयों और शोध संस्थाओं में अनुसंधान कायो की गति संतोषजनक नहीं है इसलिये परिषद को उपचारात्मक कदम अवश्य उठाने चाहिये 1उसे इस काम में अति निपुणऔर दक्ष व्यक्तियों को लगाना चाहिये 1 उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कृष िशिक्षा का पाठ्यक्रम भी बदलकर उसे अधिक प्रासंगिक बनाये जाने की आवश्यकता है
श्री पवार ने परिषद का ध्यान हाल में शुरु राष्ट्रीय कृष िविकास योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं की आेर दिलाया 1 राष्ट्रीय कृष िविकास योजना के तहत प्रस्तावित स्कीमों के लिये राज्यों को जो लचीलापन उपलब्ध कराया गया है उसके तहत योजनओं में बीज उत्पादन और उसको कई गुणा बढाना बाटरशैड का विकास करना . किसान स्कूलों की स्थापना करना है जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत परिषद संस्थाओं कृष िविश्वविद्यालयों और कृष िविज्ञान केन्द्रों के जिला स्तर पर प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने में भूमिका है इस वार्षकि आमसभा में योजना राज्यमंत्री एम वी राजशेखरन . सांसद . राज्य मंति्रयों और परिषद की सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे
परिषद के महानिदेशक मंगला राय ने अपने सम्बोधन में फसलों और पशुओं के आनुवांशिक सुधार की आवश्यकता पर बल दिया 1इसके अलावा उन्होंने भूमि को उपजाऊ बनाने जैविक खाद के इस्तेमाल .जल संग्रह . मूल्य संवर्धन की प्रौद्योगिकियों . जल कृष िऔर जलवायु परिवर्तन का कृष िपर पडने वाले प्रभावों की भी चर्चा की
निगम . नीलिमा प्रेम .1754वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!