अमरीका से वापस होगे सिंदूर और कुमकुम
वाशिंगटन 23 जनवरी.वार्ता. अमरीका को भारत से भेजे गए सिंदूर और कुमकुम में अत्यधिक सीसा होने के कारण ये वापस भेज दिया जाएगा
अमरीकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार राजा फूडस् एलएलसी आफ स्कोकी के सौ ग्राम के पैके ट मे पैक होकर आए सिंदूर और कुमकुम में अत्यधिक सीसा पाया गया है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है
एडमिनिस्टे्रशन के अनुसार सीसा जहरीला है और मानव विशेषतौर पर बच्चो. गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्में शिशुओं के लिए हानिकारक है1 इससे पेट दर्द. जुकाम. उल्टी आने. बैचेनी जैसी परेशानियां हो सकती है1 सीसा के कारण केंद्रीय स्नायु तंत्र ध्वस्त हो जाता है और स्कूल जाने वाले बच्चों को सीखने में मुश्किल होती है1 इसके अलावा शरीर में सीसा जाने से गंभीर बीमारियां भी होती है
अमरीका के कोलोरेडो. जार्जियां. आईआेवा. इलीनोएस. इंडियाना. कंसास. मिशीगन. मिनेसोटा. नेब्रास्का. न्यूयार्क. आेहियो. आेरेगन. टेनैसी. टेक्सास. वाशिंगटन और विशकोंसिन में भारतीयों द्वारा संचालित दुकानों पर अबील. गुलाल. कंकू. कुमकुम. लग्न सामग्री किट और पूजा सामग्री किट बेची जा रही है
हालांकि इन वस्तुओं का इस्तेमाल सिर के बालों या त्वचा आदि पर किया जाता है लेकिन इनके पैकेटों पर इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है और इनका इस्तेमाल खाने में भी किया जा सकता है
यह कंपनी इंटरनेट के जरिए अपने उत्पादों की बिक्री करती है और मूल रूप से अमरीकी है1 हालांकि इसके उत्पादों पर .अखाद्य. लिखा रहता है1 एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि ये उत्पाद कंपनी को पूरी कीमत पर वापस किए जा सकते है1 सत्या मिश्रा जगबीर1638वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!