क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गेहूं.चने और खाद्य तेलों में मजबूती.चीनी स्थिर

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 16 अक्टूबर .वार्ता. स्थानीय थोक जिंस बाजार में आज सामान्य कारोबार के बीच त्योहारी मांग निकलने से सरसो तेल में 90 रूपए प्रति क्विंटल की जोरदार तेजी रही1 गेहूं और चने में भी तेजी का रूख रहा1 चीनी के भाव टिके रहे

तेल तिलहन..कच्चे तेल के 86 डालर प्रति बैरल के पार चले जाने से विदेशी बाजारों में पाम और सोया तेल के दामों में जोरदार तेजी है1 मलेशिया के बुरूषा एक्सचेंज में आज पाम तेल के भाव 1.80 फीसदी चढ़कर 2767 रिंगिट पहुंच गए1 शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड में लगभग 23 साल के उच्च स्तर पर पहुंए गए हैं

कारोबारियों का कहना है कि पाम और सोयाबीन जैसे खाद्य तेलों का इस्तेमाल आजकल बायो डीजल बनाने में होने लगा है1 बायो डीजल पेट्रोलियम पदाथो की प्रतिस्पर्धा में खड़ी हो गयी है1 यही कारण है कि कच्चे तेल के भाव ऊंचे हो जाने से पाम और सोया जैसे तेलों की मांग तेज हो जाती है

स्थानीय मंडियों में आज खाद्यतेलों में मजबूती का रूान रहा1 बिनौला तेल में 4730 रूपए पर 10 रूपए की हल्की तेजी रही1 त्योहारी मांग तेज रहने से सरसो तेल के भाव 5160 रूपए प्रति क्विंटल पर 90 रूपए ऊंचे हो गए1 चावल छिल्का तेल में 4250 रूपए प्रति क्विंटल पर 250 रूपए का उछल रहा1 सोया तेल भी 5000 रूपए पर 100 रूपए मजबूत हो गयी1 मूंगफली और तिल तेल के भाव टिके रहे

वायदा कारोबार में सोया तेल के भाव ऊंचे बोले गए1 नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्स एक्सचेंज.एनसीडीएक्स में अक्टूबर सोया 488.95 रूपए प्रति 10 किलो पर 0.70 फीसदी ऊंचा बोला गया1 नवंबर सोया 490.30 रूपए प्रति 10 किलो पर 0.80 प्रतिशत ऊंचा रहा

दाल दलहन...आयतित दालों की डिलीवरी समय पर नहीं होने के समाचार हैं1 इससे दालों के दामों में तेजी आने की आशंका जतायी जा रही है1 सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने पिछले दिनों 27000 टन दालों के आयात का टेंडर जारी किया है

सुभाष. कैलाश. पुनीतप्रभु 1724जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X