क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीरसिंहपुर तथा अमरकंटक इकाईयों को बीएचईएल शीघ्र पूरा करे

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल 16 अक्टूबर.वार्ता.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री संतोष मोहन देव से आग्रह किया है कि वहबीरसिंहपुर ताप विद्युतगृह तथा अमरकंटक ताप विद्युत ग्रहके संयंत्रो सेवाणिज्यिक उत्पादन शीघ्र शुरू करने के लिए बीएचईएल को निर्देशित करें

उन्होंने आग्रह किया कि बीरसिंहपुर की 500 मेगावाट इकाई सेनवम्बर 2007 के प्रथम सप्ताह में तथा अमरकंटक की 210 मेगावाटइकाई से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक उत्पादन शुरू कर दिया जानाचाहिए जिससे राज्य के लोगों् विशेष कर किसानों को पर्याप्त बिजलीउपलब्ध कराने में मदद मिल सके

श्री देव को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह ् बीरसिंहपुर की 500 मेगावाट की एक्सटेंशन यूनिट के निर्माण का ई.पी.सी.टर्न की ठेका 10 मार्च 2003 को बीएचईएल को दिया था1 यह संयंत्र सितम्बर 2006 तक पूरा होना था1 इसी तरह अमरकंटक ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की एक्सटेंशन यूनिट के निर्माण का ठेका 30 सितम्बर 2004 को बीएचईएल को दिया गया था् जिसे 28 फरवरी 2007 तक पूरा किया जाना था1 मध्यप्रदेश में बिजली की भारी कमी को दूर करने के लिए इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से कुछ अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाआे को रोक कर भी धनराशि उपलब्ध कराई गई थी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने पत्र में बताया किबीरसिंहपुर की 500 मेगावाट की इकाई का काम 20 सितम्बर 2006तक पूरा होना था लेकिन अभी तक इसका वाणिज्यिक संचालन शुरूनही हो सका है1इसी तरह अमरकंटक की 210 मेगावाट इकाई काकाम भी बहुत धीमा चल रहा है1 बीएचईएल की लापरवाही की वजहसे इसकी सभी गतिविधियां निर्धारित अवधि से पीछे चल रही है

श्रवण आशा लखमी0846वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X