क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने की घोषणा, जल्द होगी SSLC परीक्षा

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि एसएसएलसी (सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) परीक्षा जल्द से जल्द कराई जाएंगी। इसके लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के सभी उपनिदेशकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

karnataka, sslc exams, s suresh, karnataka education minister, exam, sslc, कर्नाटक, एसएसएलसी परीक्षा, शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार, परीक्षा, एसएसएसलसी

अपने एक बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'सैनेटाइजर, मास्क, स्क्रीनिंग और बाकी सभी दिशानिर्देशों का परीक्षा हॉल में पालन किया जाएगा।' बता दें कर्नाटक राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामले 651 हैं। आपको बता दें कि 25 मार्च को देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण एसएसएलसी को स्थगित कर दिया गया था।

साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया था कि हम परीक्षा से एक सप्ताह पहले परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर देंगे। बता दें कि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में कुल 8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसे कई सालों में पहली बार स्थगित किया गया है। वहीं पीयूसी प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) की बची हुई परीक्षाओं की बात करें तो केवल अंग्रेजी की अंतिम वार्षिक परीक्षा टाल दी गई है। इंग्लिश का पेपर 23 मार्च, 2020 को होना था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इससे पहले भी तमाम परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। इनमें सीबीएसई, आईसीएससी, यूपी बोर्ड, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही टाली जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। वहीं अब इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक की है।

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 46433 हो गई है। जबकि इस महामारी से अब तक 1568 लोगों की मौत हो गई है। कुल 46433 मामलों में 32134 सक्रिय मामले, 1568 मौतें, 12727 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट शामिल है। पिछले 24 घंटों में 3900 नए मामले सामने आए और 195 मौतें हुई हैं। दोनों में ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।

TRLM Recruitment 2020: टीआरएलएम में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां से करें डायरेक्ट आवेदनTRLM Recruitment 2020: टीआरएलएम में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां से करें डायरेक्ट आवेदन

Comments
English summary
SSLC exams will be held as soon as possible said education minister s suresh kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X