
ITBP में 12 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली,15 अगस्त: सरकारी नौकरी की तालश कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर recruitment.itbpolice.nic.in जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का मोड़ ऑनलाइन है। आवेदन करने की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरु होगी। उम्मीदवारों को बता दें कि आईटीबीपी ने स्टाफ नर्स सब इंस्पेक्टर के 18 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां आईटीबीपी में अस्थाई तौर पर रहेंगी, बाद में स्थाई कर दिया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है।

ये होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच की होनी चाहिए। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास किया हो इसी के साथ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की परीक्षा भी पास होना चाहिए।

ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को कई चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा और दस्तावेजों का वेरीफिकेशन व स्किल टेस्ट जैसी देनी होगी।

इतनी है आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये भरने होंगे, वहीं एक्स सर्विसमैन और एसटी-एससी के लिए किसी भी तरह की आवेदन फीस नहीं है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

इन पदों पर निकली है भर्ती
सामान्य वर्ग- 11
एससी वर्ग- 1
एसटी- 2
ओबीसा -2
ईडब्लूएस - 2

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें- www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/