रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरियां ही नौकरियां, 4 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है। हर कोई इस सरकारी नौकरी के लिए महीनों इंतजार करता है। आईटीआई कर चुके 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अब ये इंतजार खत्म हो गया है। साउथ सेंट्रल रेलवे, सिकंदराबाद ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर नौकरियां निकाली हैं। साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पूरे 4103 पदों पर आवेदन मंगाए हैं, जिनपर 17 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है। 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी का इससे बेहतर विकल्प नहीं मिलेगा। अगर आप भी इस वैकेंसी में इच्छुक हैं तो तुरंत अप्लाई करें।

पद का विवरण, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
कुल पद: 4103
पद का विवरण: अप्रेंटिस (कारपेंटर, फिटर, मशीनिस्ट, एसी मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनि मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डर, पेंटर, एमएमडब्लू, एमएमटीएम)
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं या एसएससी 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें:राजस्थान में महिलाओं के लिए 5602 पदों पर नौकरियां, सैलरी मिलेगी 18,500
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 जुलाई, 2018

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार साउथ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद आवेदन पत्र को भर कर सभी जरूरी कागजातों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज दें। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें।
आवेदन भेजने का पता: The Deputy Chief Personal Officer, Rail Nilayam, Secunderabad
ये भी पढ़ें:12वीं पास के लिए खुला नौकरी का पिटारा, स्टेनोग्राफर के 1085 पदों पर भर्तियां
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!