क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: 17 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी

Google Oneindia News

भोपाल। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक (वर्ग एक) के 17 हजार पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन 11 सितंबर से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे। परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी। भरे हुए परीक्षा आवेदन में छात्र 11 से 30 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं। इनमें से अतिथि विद्वानों के लिए 25 फीसदी पद आरक्षित किए गए हैं। बता दें कि इसकी ऑनलाइन परीक्षा दो पालियों में होगी। इसका प्रश्नपत्र 150 अंकों का रहेगा। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांगों को परीक्षा में पास होने के लिए 50 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 फीसदी अंक लाने पर पास होंगे। इनकी नियुक्ति मेरिट के आधार पर होगी।

recruitment 17 thousand teachers in Madhya Pradesh

पीईबी द्वारा वर्ग (1) के 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें 25 फीसदी पद अतिथि विद्वानों और 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। परीक्षा में बैठने वाले अतिथि विद्वानों को निर्धारित आयु सीमा में 9 साल की छूट दी गई है। इस सुविधा का फायदा वे ही अतिथि विद्वान उठा सकते हैं, जिन्होंने कम से कम 200 दिन तक स्कूल में अतिथि विद्वान के रूप में पढ़ाया है। वहीं, अनारक्षित पुरुष आवेदक 40 साल, अनारिक्षत महिला आवेदक 45 साल और आरक्षित वर्ग के 45 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसकी ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के 20 शहरों में होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लेकर आना होगा।

दिव्यांगों को अतिरिक्त समय
परीक्षा में बैठने वाले दिव्यांग आवेदकों को परीक्षा में अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। अगर परीक्षा का समय तीन घंटे होगा तो 60 मिनट, ढाई घंटे की परीक्षा में 50 मिनट, दो घंटे होने पर 40 मिनट और परीक्षा का समय डेढ़ घंटे होने पर 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पीईबी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। परीक्षार्थी 8002337899 पर कॉल कर आवेदन भरने सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं।

16 विषय के शिक्षकों की भर्ती
पीईबी ने जिन 17 हजार पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि और समाज शास्त्र विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी। संबंधित विषय का पेपर 100 नंबर का रहेगा। इसके अलावा 50 नंबर के प्रश्न सामान्य हिंदी, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर आधारित रहेंगे।

Comments
English summary
recruitment 17 thousand teachers in Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X