क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घटते सब्सक्राइबर की मार झेल रहे Netflix का चौंकाने वाला कदम, 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 मई: लगातार घटते सब्सक्रिप्शन की मार झेल रहे नेटफ्लिक्स ने कड़ा कदम उठाते हुए 150 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर लगभग 150 कर्मचारियों की छंटनी की है, जो मुख्य रूप से यूएसए ऑफिस में हैं। दरअसल, कंपनी रुके हुए पेड सब्सक्रिप्शन के बीच धीमी ग्रोथ से जूझ रही है, जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Netflix

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज वर्टिकल जैसे नेगिन सल्मासी और सेबेस्टियन गिब्स के कई हाइली क्रिएटिव प्रोफेशनल को भी जाने के लिए कहा गया था, क्योंकि कंपनी कम रेवेन्यू की वजह से उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती थी।

नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने कहा कि जैसा कि हमने कमाई के बारे में बताया, हमारी धीमा रेवेव्य ग्रोथ का मतलब है कि हमें एक कंपनी के रूप में अपनी लागत वृद्धि को भी धीमा करना पड़ रहा है। इसलिए दुख की बात है कि हम आज लगभग 150 कर्मचारियों को जाने दे रहे हैं, जिनमें ज्यादातर यूएस बेस्ड हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये बदलाव मुख्य रूप से व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाय व्यावसायिक जरूरतों से प्रेरित होते हैं, जो उन्हें विशेष रूप से कठिन बनाता है क्योंकि हम में से कोई भी ऐसे अच्छे सहयोगियों को अलविदा नहीं कहना चाहता है।

10 साल में पहली बार घटे नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स, ये है सबसे बड़ी वजह10 साल में पहली बार घटे नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स, ये है सबसे बड़ी वजह

हाल ही में ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर अपने स्टॉक में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी और कंपनी ने साल की पहली तिमाही में 2 लाख पेड सब्सक्राइबर के नुकसान की सूचना दी थी, जिसे एक दशक में पहली ग्राहक हानि कहा जाता है। इसके अलावा यह अनुमान लगाया गया है कि अप्रैल-जून तिमाही में 20 लाख ग्लोबल पेड सब्सक्राइबर खोने की उम्मीद है। मालूम हो कि अप्रैल के महीने में नेटफ्लिक्स ने कई अनुभवी राइटर और पत्रकारों को भी नौकरी से निकाल दिया, जो इसकी एंटरटेनमेंट साइट के लिए काम कर रहे थे, जो दिसंबर 2021 में ही लॉन्च हुई थी।

Comments
English summary
Netflix fired 150 employees after declining subscribers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X