क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET Application Form 2021: आज से भरें नीट एप्लीकेशन फॉर्म, जानें अप्लाई के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

NEET Application Form 2021: आज से भरें नीट एप्लीकेशन फॉर्म, जानें अप्लाई के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 जुलाई: NEET 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट (NEET) 2021 का आवेदन फॉर्म (एप्लीकेशन फॉर्म ) आज से यानी मंगलवार 13 जुलाई की शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। इसे आज ठीक शाम 5 बजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा। जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने के बाद से वबेसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। नीट 2021 की परीक्षा जो पहले 1 अगस्त को होने वाली थी, अब उस परीक्षा को अब 12 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है।

नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?

नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?

नीट एप्लीकेशन फॉर्म-2021 को भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेद (डॉक्यूमेंट) की जरूरत होगी। तो एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आप नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को एक साथ रख लें। आइए जानें एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

1. उम्मीदवार के पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन या ई-कॉपी। ध्यान रहे कि ये पासपोर्ट साइज फोटो लेटेस्टे होनी चाहिए। फोटो की साइज 10kb से 200kb के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एक पोस्ट कार्ड साइज फोटो की भी जरूरत होती है। जिसका साइज 50kb से 300kb के बीच होनी चाहिए।

2. उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी। ये हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी एक साफ सफेद पेपर पर होनी चाहिए। इमेज का साइज 4Kb से 30Kb के बीच होना चाहिए।

3. छात्र के बाएं हाथ के अंगूठे के निशान (थंब इंप्रेशन) अगर बाएं सम्भव नहीं है तो दाहिने हाथ का थंब इंप्रेशन। जिसका साइज 10kb से 50 kb का होना चाहिए। अंगूठे का निशान जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

4. कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र, जिसकी साइज 100kb से 400kb के बीच होनी चाहिए।

5. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र यानी कैटेगरी सर्टिफिकेट, जिनपर लागू होता हो, उनके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र।

6. नीट का फीस भरने के लिए आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई डीटेल से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

NEET 2021 Fee: नीट 2021 का आवेदन शुल्क?

NEET 2021 Fee: नीट 2021 का आवेदन शुल्क?

साल 2020 तक नीट के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये था। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए शुल्क 1400 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए यह 800 रुपये आवेदन शुल्क है। नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई भी सीधे ऑनलाइन मोड से इन फीस का भुगतान कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 12 सितंबर को होगी NEET (UG) 2021 की परीक्षा, धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारीये भी पढ़ें- 12 सितंबर को होगी NEET (UG) 2021 की परीक्षा, धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

-नीट एप्लीकेशन फॉर्म हो या कोई भी आवेदन करते वक्त आपको सही स्पेलिंग को घ्यान में रखना चाहिए। नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त दसवीं या 12वीं में दी गई पर्सनल जानकारियों को ही फॉर्म में भरें। जैसे अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, स्कूल, बोर्ड का नाम, मार्क्स, अन्य एकेडेमिक डीटेल्स वही भरे, जो आपको बोर्ड सर्टिफिकेट में हो।

-इसके अलावा अपना एड्रेस (पता) एक्टिव मोबाइल नंबर, अपना या सिर्फ अपने पैरेंट्स का ही दें, क्योंकि एनटीए सिर्फ किसी भी जानकारी के लिए इनको ही संपर्क करता है।

-वहीं राष्ट्रीयता, जाति, लिंग और धर्म की जानकारी भी सही से भरें। फॉर्म को सबमिट करने से पहले दोबारा क्रॉश चेक जरूर करें।

-फॉर्म भरते वक्त प्रश्न पत्र का माध्यम भी सोच-समझकर चुने। क्योंकि अंग्रेजी चुनने वालों को सिर्फ अंग्रेजी में प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। वहीं हिंदी और अन्य भाषा चुनने वालों को प्रश्न पत्र उनके चुने हुए भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी में दिए जाएंगे।

Comments
English summary
NEET 2021: documents required for Apply NEET Application Form 2021 Check List of all details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X