क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HFRI Recruitment 2020: यहां फॉरेस्ट गार्ड सहित कई पदों पर नौकरी, जानिए आवेदन का तरीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन आने वाले एक संस्थान में विभिन्न पदों पर नौकरी निकली है। हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (एचएफआरआई) ने फॉरेस्ट गार्ड, मल्टि टास्किंग स्टाफ सहित कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये संस्थान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के अधीन आता है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hfri.icfre.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

HFRI Recruitment 2020, HFRI, HFRI Recruitment, jobs in hfri, jobs, naukri, sarkari naukri, sarkari naukri 2020, government jobs 2020, Himalayan Forest Research Institute, एचएफआरआई भर्ती 2020, एचएफआरआई भर्ती, एचएफआरआई, नौकरी, सरकारी नौकरी, नौकरियां, हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान

उम्मीदवार अगर चाहें तो वह परिषद की आधिकारिक वेबसाइट icfre.org पर उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भी भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून, 2020 है। इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थान की ओर से इस मामले में 13 मई, 2020 को एक भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें कहा गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड के 5 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 2 पद और टेक्निकल असिस्टेंट के 1 पद को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता-

  • फॉरेस्ट गार्ड- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो, निर्धारित शैक्षिक मानदंडों को पूरा करता हो। आयुसीमा 18-27 साल है।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो। आयुसीमा 18-27 साल है।
  • टेक्निकल असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन। आयुसीमा 21-30 साल है।

वेतन कितना है-

  • फॉरेस्ट गार्ड- 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल- 2 के अनुसार।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल- 1 के अनुसार।
  • टेक्निकल असिस्टेंट- 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार।

आवेदन कैसे करें-

  • संस्थान या परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां उपलब्ध कराए गए एप्लीकेशन फॉर्म को ए-4 शीट पर टाइप करें।
  • भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों के साथ संस्थान के मुख्यालय में जमा करा दें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
  • पदों से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अधिसूचना और अन्य किसी भी जानकारी के लिए इन लिंक पर क्लिक करें-

UCIL Recruitment 2020: यहां विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी, तुरंत करें आवेदनUCIL Recruitment 2020: यहां विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी, तुरंत करें आवेदन

Comments
English summary
HFRI Recruitment 2020 jobs on forest guard multi tasking staff apply online here other details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X