बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका, फेडरल बैंक में इंटर्नशिप कर कमाएं 5 लाख रुपए, जानें कैसे
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। देश का जाना-माना फेडरल बैंक इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू कर रहा है जिसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। यह प्रोग्राम मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के सहयोग से शुरू किया जाता है। इंटर्नशिप पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संस्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) से बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी दिया जाएगा।

अगर आप भी फेडरल बैंक में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो 23 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 7 नवंबर को एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार federalbank.co.in पर लॉगिन कर फेडरल-इंटर्नशिप-प्रोग्राम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंजीनियर की नौकरी छोड़, गाय का गोबर, गोमूत्र और गोबर का घोल बेचकर लाखों कमा रहा 26 साल का यह शख्स
योग्यता:
इंटर्नशिप
आवेदन
करने
वाले
उम्मीदवारों
की
शैक्षणिक
योग्यता
10वीं,
12वीं
और
ग्रेजुएशन
में
कुल
60
प्रतिशत
से
अधिक
अंक
होना
जरूरी
है।
आयु:
इंटर्नशिप
कार्यक्रम
के
लिए
आवेदन
करने
की
अधिकतम
आयु
सीमा
1
अक्टूबर,
2021
तक
27
वर्ष
होनी
चाहिए।
प्रोग्राम
के
लिए
आंध्र
प्रदेश,
दिल्ली,
गोवा,
हरियाणा,
गुजरात,
कर्नाटक,
केरल,
महाराष्ट्र,
पंजाब,
तमिलनाडु,
तेलंगाना
या
उत्तर
प्रदेश
के
उम्मीदवार
आवेदन
कर
सकते
हैं।
बैंक
द्वारा
जारी
बयान
के
अनुसार
इंटर्नशिप
प्रोग्राम
में
शामिल
होने
वाला
उम्मीदवार
प्रति
वर्ष
5.70
लाख
रुपये
तक
कमा
सकता
है।