दिल्ली में सरकारी नौकरी, फायर ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
नई दिल्ली। दिल्ली अग्निशमन विभाग में भर्तियां निकली हैं। विभाग 706 फायर ऑपरेटरों को भर्ती करने जा रहा है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने इन पदों पर रिक्तियां की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 07 अक्टूबर से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2019 है।

पदों की जानकारी
पद का नाम- फायर ऑपरेटर
कुल पद- 706 पद
इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टर भर्ती, 12वीं पास के लिए वैकेंसी

योग्यता-
जिन उम्मीदवारों ने दसवीं पास की है और ड्राविंग लाइसेंस है वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। कैंडिडेट को पीईटी, ड्राइविंग टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 27 साल होना आवश्यक है। आरक्षित उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण व मेडिकल के बाद चयनित उम्मीदवारों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क- समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है। एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

आवेदन का तरीका
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद सब्मिट किए फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास भी रख लें। आगे की प्रक्रिया में इकी जरूरत होगी। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।