क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ARWU रैंकिंग 2021: दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारत के इन दो विश्वविद्यालयों को मिली जगह

शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी ने दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (एआरडब्ल्यूयू) 2021 जारी की जिसमें IISc बैंगलोर को देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 अगस्त। शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी ने आज दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (एआरडब्ल्यूयू) 2021 जारी की जिसमें IISc बैंगलोर को देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है जबकि कलकत्ता विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर रहा। शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी द्वारा जारी 2021 एआरडब्ल्यूयू उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रमुख और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त रैंकिंग में से एक है।

Recommended Video

ARWU Rankings: world's Top Universities की रैंकिंग में India के ये दो यूनिवर्सिटी | वनइंडिया हिंदी
Calcutta university

सीएम ममता बनर्जी ने दी बधाई
कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा इस रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ममता बनर्जी ने विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रवंधन कर्मचारी और छात्रों को बधाई दी है। ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडर से इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि विश्व विश्वविद्यालयों की 2021 शैक्षणिक रैंकिंग ने पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किया है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत में शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है! सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और हमारे प्यारे छात्रों को बधाई।'

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: कलकत्ता HC की ममता सरकार पर सख्त टिप्पणी, कहा- 'सरकार जांच कराने में नाकाम हुई'

वहीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस मौके पर कहा कि इस सफलता और अंतरराष्ट्रीय पहचान को हमारी प्रतिभाशाली फैकल्टी, समर्पित शोध विद्वानों, ईमानदार गैर-शिक्षण सहयोगियों के साथ-साथ हमारे उज्जवल छात्रों के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप देखा जाना चाहिए।'

गौरतलब है कि विश्व विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU) को सबसे भरोसेमंद रैंकिंग माना जाता है। ARWU पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाते हुए विभिन्न आंकड़ों के आधार पर प्रतिवर्ष दुनिया के शीर्ष 1000 शोध विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी करता है।

ARWU की रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पहला, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरा और यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज को तीसरा स्थान मिला है। शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में अमेरिका के 8 जबकि ब्रिटेन के 2 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।

Comments
English summary
ARWU Ranking: These two universities of India got a place in the ranking of world's top universities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X