क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ने सिखाई कांग्रेसी ABCD- ए से आदर्श, बी से बोफोर्स, सी से कॉमनवेल्‍थ, डी से दामाद का कारोबार

Google Oneindia News

जयपुर। बीजेपी की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत मोदी यहां वसुधंरा राजे के लिए प्रचार कर रहे है। वसुधंरा राजे के सुराज संकल्प रैली में वसुंधरा राजे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अघोषित पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी शामिल हुए।

सुराज के मंच से जब मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ बोलना शुरु किया तो उन्होंने अपने संबोधन में मनमोहन सिंह से लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दामाद रार्बट वाड्रा को भी लपेट लिया। कांग्रेस के खिलाफ बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नैतिकता है, ना ही नीयत और ना ही नीति। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश की छवि बचाने की बजाय कांग्रेस सरकार बचाने में जुटी है। सुराज के मंच से मोदी ने कांग्रेस को ABCD का पाठ पढ़ा दिया। मोदी ने केन्द्र सरकार के घोटालों से जोड़ते हुए कांग्रेसी ABCD का अविष्कार कर दिया। मोदी ने मुताबिक कांग्रेस के लिए A से आदर्श, B से बोफोर्स, C से कॉमनवेल्‍थ, D से दामाद का कारोबार...

narendra modi

एक ही बार में उन्होंने पूरे गांधी परिवार पर कटाक्ष कर दिया। मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस और 1947 की कांग्रेस से बिल्कुल अलग है। आजादी के बाद कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की भक्ति में डूबी है। मोदी ने लोगों से अपील की कि अगर भ्रष्टाचार से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस मुक्त भारत बनाना होगा। जहां मोदी एक ओर कांग्रेस पर वार कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को भी याद कर थे। मोदी ने कहा कि आज भी देश अटल जी और आडवाणी जी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को याद करता है। इशारों-इशारों में राहुल पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार में नेतृत्व और फैसले लेने की कमी है।

<center><iframe width="600" height="450" src="//www.youtube.com/embed/cGoOrw--A-k" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

मोदी के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश ईकाई की अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी गोटालों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी गुजरात और मध्य प्रदेश आगे जा रहा है पर राजस्थान जा रहा है गड्ढे में। कांग्रेस सरकार पर वार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मनमोहन सिंह को गुजरात और छत्तीसगढ़ से शासन करना सीखना होगा।

English summary
Speaking about the several corruption cases Narendra Modi asserted,Congress has invented a new way to recite alphabets with each letter standing for something different. Now a students will learn A for Adarsh Scam, B-Bofors Scam, C-CWG Scam, D- Damad Ka Karobar."&#13;
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X