क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी 'ट्विटर इम्पैक्ट चार्ट' में क्या सच में टॉप पर? जानिए 'सर्वे' का सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 सितंबर। आम चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस अपना जनाधार बढ़ाने की पुजोर कोशिश में जुटी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक सर्वे को लेकर न्यूज बुलेटिन का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्विटर पर सबसे अधिक सकारात्मकता भावना अर्जित करने के लिए पांच टॉप राजनीतिक नेताओं के बीच राहुल गांधी को सबसे ऊपर पर रखा गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा स्थान दिया गया है। आइए जानते हैं सर्वे और वायरल पोस्ट का सच क्या है?

Rahul Gandhi

राजस्थान यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक बुलेटिन का स्क्रीनशॉट साझा किया गया। जिसमें राजनीतिक नेताओं के बीच 'सकारात्मक भावना' अर्जित करने के मानदंड पर तुलना की गई है। फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 66 प्रतिशत वोटों के साथ चार्ट में शीर्ष पर दिखाया गया है जबकि दूसरे नंबर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिखाया गया है। गांधी को बधाई देते हुए इस फोटो को राजस्थान यूथ कांग्रेस के वेरिफाइड पेज समेत कई यूजर्स ने शेयर किया था।

दावा भ्रामक
राजस्थान यूथ कांग्रेस का दाव भ्रामक है। चांच में ये तथ्य सामने आए हैं कि जिस तस्वीर के जरिए राहुल के प्रति लोगों में सकारात्मक भाव को लेकर टॉप पर होने का दावा किया जा रहा है वो 2017 की है और यह गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए एक सर्वे के दौरान ये बुलेटिन प्रसारित किया गया था। हालांकि उस वक्त ये आंकड़े राहुल गांधी, पीएम मोदी, हार्दिक पटेल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और जिग्नेश मेवाणी के बीच के थे।

Rahul Gandhi

ये है सच

वायरल तस्वीर को कई यूजर्स ने शेयर किया। लेकिन यह दावा ऐसे समय में आया है जब वह पार्टी की भारत जोड़ी यात्रा में भाग ले रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर जन आंदोलन अभियान है। जबकि ये दावा हकीकत से परे है। 2017 में प्रसारित किए गए बुलेटिन से भी ये दावा अलग है।

भाजपा शासित कर्नाटक पहुंची कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल गांधी का हुआ भव्‍य स्‍वागतभाजपा शासित कर्नाटक पहुंची कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल गांधी का हुआ भव्‍य स्‍वागत

मूल बुलेटिन में इन नेताओं को बीच तुलना-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह हार्दिक पटेल।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जगह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी।

तुलना संपादित स्क्रीनशॉट और मूल बुलेटिन के बीच के अंतर को दर्शाती है।

Fact Check

दावा

दावा किया जा रहा कि राहुल गांधी के प्रति लोगों में सबसे अधिक सकारात्मक भावना है।

नतीजा

पोस्ट के साथ राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर किया जा रहा दावा झूठा है। जिस बुलेटिन का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है वो साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर है। जिसे एडिट किया गया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Truth of survey for Rahul Gandhi's positive influence Twitter impact chart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X