क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या सिंघू बॉर्डर पर किसानों को हटाने के लिए लगाई जाएगी BSF?, PIB ने बताया सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि सरकार एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सिंघू बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्सेज को तैनात करने जा रही है। सरकार किसानों को वहां से हटाने के लिए अर्धसैनिक बलों का उपयोग करेगी। इसके बाद में केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा में कर्फ्यू लगा देगी।

PIB Fact Check Govt to deploy paramilitary forces at Singhu border against protesting farmers

कौमी पत्रिका और सिख टाइम्स के के प्रधान संपादक होने का दावा करने वाले गुरुचरण सिंह बब्बर ने वीडियो में दावा किया कि उन्हें एक गुप्त सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को सिंघु बॉर्डर से हटाने के लिए अर्धसैनिक बलों का उपयोग करते हुए आधी रात में ऑपरेशन शुरू करेगी। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य बलों को भी शामिल करने की संभावना है।

वायरल हो रहे वीडियो में बब्बर ने यह भी दावा किया कि इस कार्रवाई के बाद होने वाली प्रतिक्रिया को रोकने के लिए सरकार हरियाणा और पंजाब में कर्फ्यू लगा देगी। इस वीडियो में कहा गया कि, सरकार पहले इस इलाके की बिजली काटेगी। इसके बाद अर्धसैनिक बल बड़ी मशालों का उपयोग करके आंदोलनकारियों की ओर रुख करेंगे। अब इस वीडियो पर पीआईबी की ओर से सफाई आई है।

पीआईबी की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि, वायरल वीडियो में किया गया दावा फेक और निराधार है। केंद्र सरकार ने इस दावे को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया कि सिंघू बॉर्डर पर अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की कोई योजना नहीं है। इस दावे से भी इनकार किया है कि पंजाब और हरियाणा में बाद में कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस प्रकार वायरल हो रहा वीडियो फर्जी साबित हुआ है।

PIB के ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी ने हटाई अपनी 'भ्रामक' फेसबुक पोस्टPIB के ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी ने हटाई अपनी 'भ्रामक' फेसबुक पोस्ट

Fact Check

दावा

केंद्र सरकार सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बड़ी कर्रवाई करने की तैयारी में है।

नतीजा

वायरल वीडियो में किया गया दावा फेक और निराधार है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X